एक कप चाय 100 , दूध 1900 और सिलेंडर 4100 रुपये, Sri Lanka में महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 04, 2022, 12:52 PM IST

श्रीलंका में तेल का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. 

श्रीलंका में खाने पीने के सामान की किल्लत के बीच उनके दाम सातवें आसमान पर हैं. एक कप चाय भी 100 रुपये की मिल रही है.

डीएनए हिंदीः श्रीलंका (Sri Lanka) के हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. हालत यह है कि यहां लोगों के पास न रोटी है और ना ही रोजगार के साधन बचे हैं. महंगाई लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. खाने पीने के सामान की किल्लत के बीच उनके दाम सातवें आसमान पर हैं. एक कप चाय भी 100 रुपये की मिल रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. सब्जी और किराना के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः Free स्कीमें जल्द हो जाएंगी बंद? PM मोदी से बोले अधिकारी- कहीं श्रीलंका जैसा ना हो जाए हाल

बस और ट्रेनों के रुके पहिए
श्रीलंका में डीजल की किल्लत इतनी बढ़ चुकी है कि बसों और ट्रेनों के पहिए रुके हुए हैं. बिजली संयंत्र भी पूरी तरह बंद पड़े हैं. डीजल की भारी किल्लत के कारण उद्योग पर्याप्त क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं. मार्च के पहले सप्ताह से 80 से 90 फीसदी बसें बंद कर दी गयी हैं. पूरे श्रीलंका में पेट्रोल पंप के बाहर ईंधन के लिये कारों की लंबी कतार देखना अब आम बात हो चुकी है.  

यह भी पढ़ेंः Shivpal Yadav को लेकर BJP चल सकती है बड़ा दांव, विधानसभा उपाध्यक्ष बनाने की चर्चा

महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
श्रीलंका में महंगाई लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. एक लीटर दूध की कीमत 263 रुपये वहीं दूध पाउडर 1900 रुपये किलो मिल रहा है. एक किली मिर्च की कीमत 287 फीसदी बढ़कर 710 रुपए हो गई है. यहां आलू के दाम भी 200 रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 254 रुपए है.   

जरूरी चीजों के कितने बढ़े दाम

एक कप चाय - 100 रुपये 

एक पैकेट ब्रेड - 150 रुपये

पेट्रोल - 254 रुपये लीटर

चावल - 500 रुपये किलो

चीनी - 290 रुपये किलो

रसोई गैस - 4119 सिलेंडर

मिल्क पाउडर - 1900 रुपये किलो

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

श्रीलंका महंगाई