Pakistan में 18 साल की हिंदू युवती की किडनैपिंग की कोशिश, सफलता नहीं मिली तो की हत्या

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 21, 2022, 11:11 PM IST

पाकिस्तान से एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदू लड़कियों पर हमले की चिंताजनक खबर सामने आई है. 18 साल की किशोरी की अपहरण की कोशिश के बाद हत्या कर दी गई है. 

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू लडकियों का अपहरण करके जबरन धर्म परिवर्तन और शादी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला रोही, सुक्कुर में अपहरण के असफल प्रयास के बाद 18 वर्षीय एक हिंदू लड़की पूजा ओड की गोली मारकर हत्या करने का है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, लड़की ने हमलावरों के खिलाफ संघर्ष किया था जिसके बाद बीच सड़क पर उसे गोली मार दी गई. किशोरी की मौत हो गई है. 

सिंध में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की कई घटनाएं
सिंध प्रांत में हिंदू महिलाओं का अपहरण आम बात है. पिछले कुछ सालों में कई हिंदू लड़कियों और महिलाओं का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और शादी करने का मामला सामने आया है. पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरन विवाह और धर्मांतरण झेल रहे हैं. पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के अनुसार, 2013 से 2019 के बीच जबरन धर्म परिवर्तन की 156 घटनाएं हुईं हैं. 

पढ़ें: कुर्सी गंवाने के खतरे के बीच बदले Pak Pm Imran Khan के सुर, पीएम मोदी की विदेश नीति से गदगद

कानून बनाने की कोशिश रही थी नाकाम
साल 2019 में सिंध सरकार ने हिंदू अल्पसंख्यकों के जबरन धर्म परिवर्तण और शादी को रोकने के लिए कानून बनाने की भी कोशिश की थी. इसके तहत, जबरन धर्म परिवर्न और विवाह को गैर-कानूनी घोषित करने के लिए कानून लाया गया था. हालांकि, उस वक्त धार्मिक संगठनों ने इसका जोरदार विरोध किया था. विरोध और प्रदर्शनों को देखते हुए कानून लागू नहीं किया जा सका था. 

धार्मिक संगठनों का दावा, जबरन नहीं प्यार में धर्म परिवर्तन 
2019 में प्रस्तावित कानून का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने यह तर्क दिया था कि लड़कियों को धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है. मुस्लिम लड़कों से प्यार हो जाने पर लड़कियां अपनी मर्जी से धर्म बदलती हैं. 2019 में 2 हिंदू बहनों के अपहरण और धर्म परिवर्तन के मामले पर काफी बवाल हुआ था. बाद में इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दोनों बहनों ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है.

 

पढ़ें: Pakistan के सियालकोट में Army Base पर हमला, धमाकों से थर्राया रिहायशी इलाका

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.