'इस्लामिक पाकिस्तान के लिए खतरा हिंदू फेस्टिवल,' यूनिवर्सिटीज में होली बैन, जानिए तालिबानी फरमान की वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2023, 12:19 PM IST

पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली बैन.

पाकिस्तान सरकार ने विश्वविद्यालयों में होली मनाने पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि होली मनाना, इस्लामिक पहचान के लिए खतरा है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान ने इस्लामिक पहचान को बचाने के लिए देश के शैक्षणिक संस्थानों में होली और अन्य हिंदू त्योहारों के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान को डर है कि इस वजह से उनकी इस्लामिक पहचान खतरे में पड़ जाएगी. दुनियाभर में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए बदनाम पाकिस्तान ने एक और तालिबानी कदम उठाया है.

होली और अन्य हिंदू त्योहारों के जश्न मनाने के कई वीडियो पाकिस्तान में सामने आ चुके हैं. अब पाकिस्तान के शिक्षा विभाग ने यह कड़ा कदम उठाया है. पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित किया है कि उनकी आस्था केवल इस्लाम में है, अल्पसंख्यकों पर अपना अत्याचार जारी रखेंगे. हिंदू और सिख आबादी के खिलाफ यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने किया खुलासा, 'तख्तापलट में फेल होते तो खुद को गोली मार लेते एकनाथ शिंदे'

पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग, इस्लामाबाद ने यह आदेश जारी किया है. आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि ऐसी गतिविधियों को देखना दुखद है, जो हमारे सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों और देश की इस्लामी पहचान के लिए खतरा हैं. 

 

क्यों पाकिस्तान ने उठा है यह कदम?

पाकिस्तान के क़ैद-ए-आज़म यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने इस्लामाबाद के कैंपस में होली मनाई थी. लोग रंगों में डूबे नजर आए थे. पाकिस्तान के आयोग ने कहा है कि ऐसे वीडियो, देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोगों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना, चिंताजनक है. 

यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग करेंगे PM मोदी

पाकिस्तान के इस तालिबानी फरमान की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कई ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. अब पाकिस्तान के तुगलकी फरमान ने एक बार फिर मानवाधिकार संस्थाओं को चिंता में डाल दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

holi pakistan bans holi pakistan holi ban university pakistan holi ban pakistan hindu festival ban