डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) दो दिन के चीन दौरे पर हैं इस दौरान अब उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात की है. उनकी चीनी राष्ट्रपति से काफी लंबी बैठक हुई थी. इसके साथ ही दोनों ने फैसला लिया है कि ये दोनों ही पाकिस्तान में चाइना पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (CPEC Project) का विस्तार करेंगे.
जानकारी के मुताबिक दोनों देशों ने आर्थिक निवेश को विस्तार देने पर अपनी सहमति जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर भी चर्चा की है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान चीन आर्थिक गलियारे सीपीईसी के विस्तार पर सहमत हुए हैं. दोनों नेताओं के बीच आर्थिक गलियारे के दूसरे चरण पर काम करने पर सहमति बनी है.
मशहूर अमेरिकी रैपर Takeoff की निजी पार्टी में गोली मारकर हत्या, डायस गेम को लेकर था झगड़ा
CPEC पर की चर्चा
पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने ट्वीट किया कि चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और दोनों ने चीन के पीपुल्स ग्रेट हॉल में अर्थव्यवस्था और निवेश में व्यापक सहयोग पर चर्चा की साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचार साझा किए हैं.
चीन से सीखने का किया जिक्र
वहीं दो दिवसी यात्रा पर चीन गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीनी राष्ट्रपति से मिलने से पहले ट्वीट किया था कि चीनी नेतृत्व के साथ मेरी चर्चा कई अन्य बातों के अलावा सीपीईसी के पुनरोद्धार पर केंद्रित होगी. उन्होंने चीन के काम करने की नीति को लेकर कहा है कि चीनी से बहुत कुछ सीखना है.
नॉर्थ कोरिया के 10 बैलिस्टिक मिसाइल दागने से हड़कंप, बाल-बाल बचा साउथ कोरिया
शाहबाज शरीफ का इन सबके साथ ही यह भी कहना था कि CPEC का दूसरा चरण सामाजिक-आर्थिक प्रगति के एक नए युग की शुरुआत होगी, जो हमारे लोगों के जीवन को सुधारेगा. इस बीच, चीन ने शरीफ की यात्रा से पहले पाकिस्तान में चीनी कर्मियों और परियोजनाओं की सुरक्षा और सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.