डीएनए हिंदी: Pakistan News- पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई के कारण खाने के एक-एक दाने को तरसती भीड़ अब बगावत पर उतर आई है. इसका नजारा तब देखने को मिला, जब गरीबों में बांटने के लिए आटे की बोरियां भरकर पहुंचे ट्रक को भीड़ ने लूट लिया. एक-एक बोरी आटे के लिए एक-दूसरे के गले तक काटने जैसा छीनाझपटी वाला माहौल था, जिसमें पुरुष ही नहीं औरतें और बच्चे भी आटे की बोरियां लूटकर सिर पर रखकर दौड़ते दिखाई दिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो (Pakistan Viral Video) गए हैं, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Khalistan Terror: ब्रिटेन-ऑस्ट्रेलिया के बाद अब US में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी अटैक, जमकर तोड़फोड़, देखें Video
लाहौर और इस्लामाबाद के बताए जा रहे हैं वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर आटे से लदे ट्रक को लूटने का वीडियो पोस्ट करने वाले ने इसे लाहौर का बताया है, जबकि दूसरे ने लाहौर के साथ ही इस्लामाबाद में भी ऐसी ही घटना होने का दावा किया है. उसने बताया है कि यह गेहूं रूस से पाकिस्तान की जनता के लिए भेजा गया है. दोनों ही जगह के अलग-अलग वीडियो में नजारा एक जैसा ही है. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक के पहुंचते ही भीड़ उस पर टूट पड़ी. ट्रक के अंदर आम लोग घुस गए और आटे की बोरियां उठाकर बाहर भीड़ के बीच में फेंकने लगे. इन बोरियों को लेने के लिए महिलाएं और पुरुष, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते दिखाई दिए. जिसके हाथ बोरी लगी, उससे छीनने की कोशिश करने वाले भी कई लोग दिखाई दिए.
पाकिस्तान में ऐसे वीडियो लगातार देखने को मिल रहे हैं. इससे पहले जनवरी में भी एक वीडियो में अनाज छीनने के लिए लोग आपस में जानवरों की तरह झपटते दिखाई दिए थे. वह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुआ था.
चरम पर है महंगाई, सरकारी अधिकारी ही मचा रहे लूट
पाकिस्तान में वैसे ही आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार की तरफ से बढ़ाए गए कई तरह के टैक्स ने जनता की हालत खराब कर दी है. ऊपर से सरकारी अधिकारियों की भी लूट कम नहीं हो रही है. हाल ही में 40,000 टन गेहूं चोरी करने के आरोप में सरकार ने 67 अधिकारी सस्पेंड कर जांच बैठाई है.
Madhya Pradesh Viral Video: दिल ने दिया फिर धोखा, 'आज की रात है जिंदगी' गाने पर नाच रहे अफसर की हार्ट अटैक से मौत
नया कर्ज मिल नहीं रहा, महंगाई तोड़ चुकी है रिकॉर्ड
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. फरवरी के महीने में महंगाई ने पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसके अलावा एक साल में गेहूं के आटे की कीमतों में भी 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल पाकिस्तान सरकार के पास अपने कर्ज की किश्तें चुकाने तक के लिए पैसे नहीं है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 1.1 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज देने की बात कही थी, लेकिन वह भी अब इसे देने के मूड में नहीं लग रहा है. चीन से मिली मामूली सी आर्थिक मदद से पाकिस्तान ने मार्च का महीना निकाल लिया है, लेकिन आगे हालात और खराब होने जा रहे हैं.
Shahid Afridi Controversial Video: आफरीदी ने भारतीय तिरंगा पैर पर रखकर किया ये काम, लोग बोले 'हमारे झंडे का किया अपमान'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.