Pakistan Elections 2024: जेल से ही जनता के कप्तान बने इमरान, भुट्टो और नवाज शरीफ की पार्टी का भी जान लें हाल
Pakistan Elections 2024 में हिंसा की जमकर वारदात हुई हैं.
Pakistan Elections 2024 Results Updates: पाकिस्तान में हिंसा और वोट धांधली के आरोपों के बीच आम चुनाव का मतदान गुरुवार को हुआ था. देर रात चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित करने शुरू कर दिए हैं. पढ़िए पल-पल के अपडेट्स.
Pakistan Elections Results Latest News: पाकिस्तान में आम चुनाव के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं. हिंसा की घटनाओं और धांधली के आरोपों के बीच गुरुवार देर शाम तक हुए मतदान के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने देर रात ही रिजल्ट घोषित करने शुरू कर दिए थे. अधिकतर सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा शुरुआती रूझानों में दिखाई दिया है. इससे पहले अधिकतर पार्टियों ने मतदान के दौरान हिंसा और इंटरनेट शटडाउन से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने और उसके बाद रिजल्ट घोषित करने में हुई देरी पर चिंता जताई है.
Pakistan Election Results से जुड़े अब तक के अपडेट्स
- नवाज शरीफ ने समर्थको ंका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है, लेकिन हम बाकी दलों से साथ आने की अपील करते हैं.
- खैबर पख्तूनख्वा इलाके में इमरान खान के समर्थकों ने नतीजे घोषित होने के बाद जमकर बवाल किया, कई जगहों पर हिंसा करने का भी आरोप.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में चुनाव के कितनी देर बाद आ जाता है रिजल्ट
- शाम 5.30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) 265 सीटों में से 159 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. इमरान समर्थकों ने बढ़त बनाते हुए 71 सीटों पर कब्जा जमा लिया है, तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी ने 47 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
- पाकिस्तान में 107 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. पीटीआई समर्थित निर्दलीयों को 42 सीटें मिली हैं. पीएमएलएन को 34, पीपीपी को 27 और अन्य को 4 सीटों पर जीत मिली है.
- बिलावल भुट्टो और उनके पिता व पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी-अपनी सीटों पर विपक्षी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.
- पाकिस्तानी मीडिया ने अनॉफिशियल सोर्सेज के हवाले से दावा किया है कि बाकी बची सीटों पर बड़ी संख्या में इमरान खान के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं.
- जेल में बंद रहकर भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी जनता पर अपनी पकड़ दिखा दी है. PTI के मुताबिक, अब तक पाकिस्तान चुनाव आयोग ने 61 सीटों पर रिजल्ट घोषित किया है, जिनमें इमरान की पार्टी PTI के समर्थन वाले 22 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की PPP ने भी 22 सीट जीत ली हैं. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की PML-N को 17 सीट मिली है.
यह भी पढे़ं: पाकिस्तान चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में है यह महिला, खूबसूरती देख कहेंगे चांद का टुकड़ा
- शरीफ परिवार के चारों मेंबर नवाज शरीफ, छोटे भाई शहबाज शरीफ, बेटी मरियम नवाज और बेटा हमजा शरीफ अपनी पार्टी के सबसे बड़े गढ़ लाहौर में अपनी-अपनी सीटों पर जीत गए हैं.
- इमरान खान की पार्टी छोड़कर मौजूदा कार्यवाहक सरकार में रक्षा मंत्री बने परवेज खटक को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
- सिंध प्रांतीय चुनाव में 53 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ है, जिनमें से 45 पर बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP ने जीत हासिल की है.
- खैबर पख्तूनख्वाह प्रांतीय चुनाव में अब तक घोषित 50 सीटों के रिजल्ट में 45 सीट पर इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
- पंजाब (पाकिस्तान) प्रांतीय चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने 39 सीट जीती हैं, जबकि इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 33 सीट और मुस्लिम लीग-Q ने 2 सीट जीती हैं.
- पाकिस्तान की जनता भी आतंकवाद नहीं चाहती है. इस बात पर जनता ने चुनावी मुहर भी लगा दी है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के बेटे तल्हा को शर्मनाक हार मिली है.
- ANI ने GEO News के हवाले से बताया है कि नवाज शरीफ ने लाहौर की NA-130 सीट 1,71,024 वोट के साथ जीती है.
- Zee News के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज ने अपनी-अपनी सीट जीत ली है. नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने सबसे ज्यादा 13 सीट जीती हैं, जबकि इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थन वाले 11 उम्मीदवार जीत चुके हैं. बिलावल भुट्टो जरदारी की PPP को 8 सीट मिली हैं. 3 सीट पर अन्य जीते हैं.
- पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Dawn के मुताबिक, नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने अब तक 7 सीट जीत ली हैं, जबकि इमरान खान की पार्टी PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 5 सीट जीती हैं. बिलावल भुट्टो जरदारी की PPP ने भी 5 सीट जीती हैं, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग को 1 सीट पर जीत मिली है.
- BBC के मुताबिक, अब तक 11 सीट के रिजल्ट आए हैं. 5 सीट पर नवाज शरीफ की PML-N ने 5 सीट पर, इमरान की PTI समर्थिक निर्दलीय उम्मीदवारों ने 4 सीट पर और बिलावल भुट्टो जरदारी की PPP ने 2 सीट पर जीत हासिल की है.
- PTI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लाहौर की NA-130 सीट पर इमरान की PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार डॉ यास्मीन राशिद से पीछे चल रहे हैं.
- पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी लाहौर के NA-127 सीट पर पीछे चल रहे हैं, जबकि PTI के उपाध्यक्ष व पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी NA-151 (मुल्तान) सीट पर आगे चल रही हैं.
- पाकिस्तान चुनाव के शुरुआती रूझानों में सामने आया है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.
- पाकिस्तान में किसी भी पार्टी के सरकार बनाने के लिए 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी. नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर मतदान होता है, जबकि 60 सीट महिलाओं व 10 सीट अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. ये सीट जीतने वाले दलों को आनुपातिक आधार पर बांट दी जाती हैं. बाजौर सीट पर मतदान स्थगित होने से 265 सीट पर ही मतदान हुआ है.
- इमरान खान की पार्टी के समर्थन वाले 2 और निर्दलीय उम्मीदवार खैबर पख्तूनख्वाह असेंबली सीट जीत गए हैं. मुहम्मद अब्दुल सलाम ने मरदान की PK-58 सीट और सुल्तान रूम ने स्वात की PK-9 सीट पर जीत हासिल की है.
- पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के उम्मीदवार फैसल खान ने स्वाबी IV में PK-52 सीट से जीत हासिल कर ली है.
- पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Dawn के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी चुनाव में भले ही अपने चिह्न पर ना उतर पाई हो, लेकिन उसके उम्मीदवार निर्दलीय लड़ने के बावजूद अधिकतर सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने लाहौर में अपनी सीट NA-123 पर 63,953 वोट से जीत हासिल कर ली है.
- सबसे पहले रिजल्ट के तौर पर ECP ने खैबर पख्तूनख्वाह प्रांतीय असेंबली की दो सीटों के विजेता घोषित किए हैं. PTI ने DAWN के हवाले से बताया है कि दोनों सीट पर इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थन से निर्दलीय उतरे उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. समीउल्लाह खान ने PK-76 सीट पर 18,888 वोट से जीत हासिल की है, जबकि PK-6 से फजल हकीम ने 25,330 वोट से जीत का दीदार किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.