पाकिस्तान में यौन उत्पीड़न का शिकार हो नाबालिग बच्चे, डरा देगी ये रिपोर्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2023, 08:36 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर.

पाकिस्तान में नेक्रोफीलिया के बाद अब बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ गए हैं. शिकार होने वाले लोगों में ज्यादातर नाबालिग बच्चे हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पंजाब में अब नेक्रोफीलिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 
(Punjab) के आंतरिक विभाग ने कहा है कि जैसे-जैसे बच्चों के यौन शोषण के मामले बढ़ रहे हैं, लड़कियों की तुलना में अधिक लड़के ऐसे अपराधों का शिकार बन रहे हैं.

जियो न्यूज के मुताबिक, जनवरी से 15 जून 2023 तक ऐसे मामलों की संख्या पर संकलित एक रिपोर्ट से पता चला है कि छह महीने से भी कम समय में, प्रांत में बाल शोषण के 1,390 मामले सामने आए हैं, जो अपने आप में एक भयावह संख्या है.

रिपोर्ट के मुताबिक दर्ज किए गए मामलों में से करीब 69 प्रतिशत में नाबालिग लड़के शामिल थे, जबकि शेष 31 प्रतिशत में लड़कियां शामिल थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकदमे का सामना करने वालों में से 55 प्रतिशत पीड़ितों के पड़ोसी थे, 13 प्रतिशत रिश्तेदार थे और 32 प्रतिशत अजनबी थे.

इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के बीच यूरोपीय संसद में भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित, 8 पॉइंट्स में जानें पूरी बात

पंजाब से सबसे ज्यादा आ रहे रेप के मामले

बच्चों के यौन शोषण के मामलों की शहर-वार व्यापकता के बारे में रिपोर्ट में कहा गया, पंजाब में सबसे अधिक 220 बलात्कार के मामले गुजरांवाला में दर्ज किए गए हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी में बलात्कार के सबसे कम 69 और लाहौर में 89 मामले दर्ज किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- सिडनी में खालिस्तानियों ने भारतीय छात्र पर किया हमला, कार से उतारकर सिर में मारी लोहे की रॉड

पाकिस्तान में कौन से इलाके हैं सबसे ज्यादा प्रभावित?

पाकिस्तान के डेरा गाजी खान से 199, फैसलाबाद से 186, मुल्तान से 140, बहावलपुर से 129, शेखूपुरा से 128, साहीवाल से 127 और सरगोधा से 103 मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीआरसी) की पूर्व अध्यक्ष अफशां तहसीन ने कहा कि बाल शोषण की व्यापकता सीधे तौर पर गरीबी के कारण होते हैं. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.