Pakistan: आसिम मुनीर संभालेंगे पाकिस्तान सेना की कमान, शहबाज सरकार ने किया ऐलान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 24, 2022, 01:03 PM IST

पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर (फाइल फोटो)

Pakistan New Army Chief: आसिम मुनीर इस पहले ISI चीफ रह चुके हैं. वह अब जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह सेनाध्यक्ष की कमान संभालेंगे.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने नए आर्मी चीफ का ऐलान कर दिया है. लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर (Syed Asim Munir) को पाकिस्तान का सेना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनके नाम का ऐलान किया है. वह निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे. वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) का चीफ बनाया गया है.

जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की चीफ रह चुके हैं.  उन्हें सितंबर 2018 में थ्री स्टार जनरल के तौर प्रमोशन दिया गया था. इसके बाद अक्टूबर 2018 में आसिम मुनीर को ISI चीफ बनाया गया था. मुनीर को निवर्तमान सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा का वफादार माना जाता है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं पाकिस्तानी सेना के नए अध्यक्ष आसिम मुनीर? ISI की संभाल चुके हैं कमान

बाजवा की जगह लेंगे जनरल आसिम मुनीर
कमर जावेद बाजवा को 2016 में तीन साल के लिए सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था. उन्हें 2019 में तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया था. हालांकि, शहबाज सरकार ने अभी भी बाजवा से उनके कार्यकाल को बढा़ने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल के और विस्तार का अनुरोध करने की संभावना से इनकार कर दिया था. लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है.

ये भी पढ़ें- PoK: इंडियन आर्मी की तैयारी से बौखलाई पाकिस्तानी सेना, ट्वीट कर दी गीदड़ भभकी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.