सत्ता परिवर्तन की विदेशी साजिश के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम शुरू: Imran Khan

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 10, 2022, 06:45 PM IST

इमरान खान ने कहा, देश के लोग लोकतंत्र की रक्षा करते रहेंगे. 

नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के अविश्वास मत हारने के बाद प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए नेशनल असेंबली (NA) का सत्र सोमवार को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा. सत्र पहले सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होने वाला था. एनए सचिवालय के अनुसार, उम्मीदवारों को रविवार दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय दिया था. दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई. नए शेड्यूल के मुताबिक प्रधानमंत्री के लिए चुनाव सोमवार दोपहर 2 बजे होगा. 

 शहबाज शरीफ और शाह महमूद कुरैशी का नामांकन स्वीकार

प्रधानमंत्री पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार शहबाज शरीफ और पीटीआई के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया. कुरैशी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री हैं. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान की सरकार गिराने के बाद उनकी पार्टी ने शाह महमूद कुरैशी को अपना पीएम उम्मीदवार बनाया है. 

शहबाज शरीफ ने कहा, देश के लिए नया दिन 

इस अवसर पर बोलते हुए पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि देश एक नया दिन देख रहा है. उन्होंने सरकार के खिलाफ पार्टियों को एकजुट करने के प्रयासों के लिए सभी संयुक्त विपक्षी नेताओं को धन्यवाद दिया. शाहबाज ने कहा, उम्मीद है कि गठबंधन देश को प्रगति की ओर ले जाएगा. शाहबाज ने कहा कि यह पाकिस्तान में पहली बार हो सकता है कि देश की बेटियों और बहनों को जेल भेजा गया लेकिन उन्होंने कहा कि वह अतीत को भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं. 

Imran Khan का विकेट गिरते ही इस खिलाड़ी की बढ़ गईं मुश्किलें

शाहबाज ने कहा, समय आने पर हम विस्तार से बोलेंगे लेकिन हम राष्ट्र के घावों को ठीक करना चाहते हैं. हम निर्दोष लोगों को जेल नहीं भेजेंगे और बदला नहीं लेंगे. शहबाज ने कहा, कानून अपना काम करेगा. शाहबाज ने ऐतिहासिक सत्र की अध्यक्षता करने के लिए सादिक को धन्यवाद देते हुए कहा, न मैं, न बिलावल और न ही मौलाना फजलुर रहमान हस्तक्षेप करेंगे. कानून को बरकरार रखा जाएगा और हम न्यायपालिका का सम्मान करेंगे. 

इमरान ने कहा, सत्ता परिवर्तन की विदेशी साजिश 
1947 में पाकिस्तान एक स्वतंत्र राज्य बना लेकिन आज फिर से सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम शुरू होता है. देश के लोग अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते रहेंगे. इमरान खान ने बनिगला के चेयरमैन सचिवालय में अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. 

कैसे गिर गया कप्तान खान का विकेट, आखिरी ओवर में क्यों हार गए Imran Khan? 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पाकिस्तान शहबाज शरीफ इमरान खान Imran Khan