डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के वजीरिस्तान में एक भीषण बम धमाका हुआ है. उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल इलाके में एक बम धमाके में कई लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में ज्यादातर मजदूर हैं. द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. यह हादसा तब हुआ है जब एक 12 से ज्यादा मजदूर एक गाड़ी में सवार होकर उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल इलाके से दक्षिण वजीरिस्तान जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक एक प्राइवेट गाड़ी में यह ब्लास्ट हुआ है. यह गाड़ी मजदूरों को लेकर जा रही थी, तभी गुल मीर कोर क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग से बस जा टकराई. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कम से कम 11-16 मजदूर मारे गए हैं. घटना के तत्काल बाद घायलों और मृतकों के शवों को अस्पताल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi at Pangong Tso: लद्दाख से राहुल गांधी का बड़ा आरोप, 'लोग बता रहे हैं, चीन ने कब्जा ली है जमीन'
पाकिस्तान में नहीं थम रहे बम धमाके
पाकिस्तान में हाल के दिनों में कई बम धमाके हुए हैं. हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में एक राजनीतिक सभा के दौरान भी भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें कम 63 लोगों मारे गए थे. यह घटना 3 सप्ताह पहले हुई थी. यह विस्फोट जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.