डीएनए हिंदी: सुंदरता बढ़ाने के लिए सर्जरी करना किसी बड़े रिस्क से कम नहीं है. कई बार सोचते कुछ हैं और हो कुछ जाता है. हाल में Pakistan की एक TikTok Star Hareem Shah के साथ ऐसी घटना हो गई कि अब कोई भी किसी तरह की सर्जरी शुरू करवाने से पहले अपने बैंक के लफड़े सुलझाने की सोचेगा.
हरीम ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह काफी समय से Lip Filler करवाने की सोच रही थीं और इन दिनों जब लंदन में थीं तो उन्होंने सर्जरी करवाने की सोची. सारे इंतजाम हो चुके थे वह सर्जरी टेबल थीं. उनके होठ के एक हिस्से पर फिलर डाले जा चुके थे. इतने में एक फोन आया.
इस कॉल के जरिए उन्हें जानकारी दी गई कि सरकार ने उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू कर दी है. यह सुनते ही वह सर्जरी को बीच में छोड़ वहां से निकल आईं. क्योंकि पूरी सर्जरी करवाने में उनके और ज्यादा पैसे खर्च हो सकते थे. अब उनका आधा होठ मोटा दिख रहा है और आधा पतला.
FIA की स्टेटमेंट के मुताबिक वह यूके की National Crime Agency को चिट्ठी लिखने पर विचार कर रही है ताकि हरीम शाह के खिलाफ कार्रवाई की जा सके जिनका असली नाम फिजा हुसैन है.
ये भी पढ़ें:
1- Nawazuddin Siddiqui नई फिल्म के लिए बन गए 'औरत', PHOTOS देखकर पहचान नहीं पाएंगे
2- बेहद ग्लैमरस हैं Hrithik Roshan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Saba Azad, जानें पहली मुलाकात का किस्सा