Pakistan News: एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग कर रही थी महिला पत्रकार, नकलचियों ने पकड़कर कूट दिया, फिर क्या हुआ

Written By कुलदीप पंवार | Updated: May 19, 2024, 06:35 PM IST

Pakistan News: पाकिस्तान में महिला पत्रकारों पर हमले लगातार हो रहे हैं. ऐसी ही घटना कोरांगी में हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Pakistan News: पाकिस्तान में पत्रकारों के साथ मारपीट आम बात हो गई है. खासतौर पर महिला पत्रकारों पर हमले या उन पर बेहूदा तंज कसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब फिर ऐसी घटना सामने आई है. सिंध प्रांत के कोरांगी में एक एग्जाम सेंटर पर चल रही नकल की रिपोर्टिंग करने पहुंची महिला पत्रकार पर नकल माफिया ने हमला बोल दिया. महिला पत्रकार के साथ नकल कराने में मदद कर रहे कई लोगों ने जमकर मारपीट की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस ने बरामद की DVR, AAP बोली- झूठी है Delhi Police


वीडियो सामने आने पर मचा हंगामा, 3 गिरफ्तार

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ARY News के हवाले से ANI ने बताया है कि महिला पत्रकार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया है. सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजार ने कोरांगी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसन सरदार खान से रिपोर्ट तलब की है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है. यह रिपोर्ट जल्द से जल्द देने का आदेश दिया गया है. पुलिस इसके बाद तेजी से हरकत में आई है और वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में स्कूल मालिक भी शामिल है. यूनिवर्सिटी-बोर्ड मंत्री अली मलकानी ने भी इस बारे में संबंधित अधिकारियों से नकल को लेकर रिपोर्ट तलब की है.


यह भी पढ़ें- क्या है रानीखेत बीमारी? जिसका अंग्रेजों ने 100 साल पहले भारत के मशहूर शहर पर रखा था नाम 


कराची में लगातार सामने आ रही एग्जाम में अनियमितता

सिंध के कराची और आसपास के इलाकों में मैट्रिक के एग्जाम के दौरान लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं. एकतरफ स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटरों पर पर्याप्त फर्नीचर नहीं होने की शिकायत की है, तो दूसरी तरफ एग्जाम सेंटरों पर खुलेआम नकल कराए जाने की भी शिकायतें भी जमकर सामने आ रही हैं.

एग्जाम से पहले लीक हो रहे पेपर

कराची और आसपास के जिलों में एग्जाम पेपर लीक होने की भी शिकायतें मिली हैं. आरोप है कि एग्जाम शुरू होने से पहले पेपर्स लीक कर दिए जाते हैं, जिसके बाद एग्जाम सेंटरों के अंदर पर्चियां भेजकर नकल कराई जा रही है. स्टूडेंट्स ने यह भी शिकायत की है कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कराची (Board of Secondary Education Karachi) की कक्षा 9 और 10 की वार्षिक परीक्षा के दौरान बहुत सारे एग्जाम सेंटर्स पर पॉवर लोड शेडिंग की भी शिकायत हुई है. BSEK के इन एग्जाम में कराची में स्टूडेंट्स को पॉवर फेल्योर से लेकर हीटवेव कंडीशंस तक से जूझना पड़ रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.