Paksiatn Economic Crisis: पाकिस्तान में लोग मर रहे भूखे, स्मगलर अफगानिस्तान भेज रहे खाना, जानिए कर रहे कितनी कमाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 07, 2023, 10:14 PM IST

Pakistan Food Crisis

Pakistan food Crisis: पाकिस्तान से सबसे ज्यादा तस्करी चीनी की हो रही है, जिसके दो गुना से भी ज्यादा दाम अफगानिस्तान में मिल रहे हैं.

डीएनए हिंदी: Pakistan Crisis- पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच महंगाई चरम पर है. खाने-पीने के सामानों के दाम 70-80 गुना तक बढ़ चुके हैं. इस पर भी खाना आसानी से नहीं मिल रहा है. रमजान के दौरान जकात वितरण के दौरान कई जगह ज्यादा से ज्यादा खाना बटोरने के लिए मची भगदड़ों में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे हालात में भी स्मगलरों की नजरें कमाई पर टिकी हुई हैं. पाकिस्तान में किल्लत के बावजूद अफगानिस्तान के लिए खाने की स्मगलिंग की जा रही है. स्मगलर पाकिस्तान से खाने के सामान अफगानिस्तान ले जाकर दो गुना तक मुनाफा कमा रहे हैं. इस बात का खुलासा अफगानिस्तान बॉर्डर पर चीनी की बोरियों से भरे ट्रक के पकड़े जाने से हुआ है.

93 रुपये किलो की चीनी 193 रुपये में बिक्री

BBC हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के रास्ते अफगानिस्तान ले जाई जा रही 112 टन चीनी पकड़ी गई. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में चीनी 93 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है, लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तानी करेंसी में बड़े अंतर के कारण वहां पहुंचने पर इसी एक किलोग्राम चीनी के स्मगलर को 193 रुपये दाम मिलते हैं. अधिकारियों के मुताबिक, हर हफ्ते करीब 700 टन चीनी अवैध तरीके से अफगानिस्तान भेजी जा रही है. 

अफगानिस्तान के 8 राज्यों में हो रही सप्लाई

अफगानिस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि तस्करी के जरिये चीनी ही नहीं खाने-पीने की दूसरी चीजें भी पाकिस्तान से अफगानिस्तान आ रही हैं. हालांकि सबसे ज्यादा मांग चीनी की ही है, क्योंकि अफगानिस्तान में अगस्त, 2021 में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां सबसे ज्यादा किल्लत चीनी की हुई है, जो इससे पहले दूसरे देशों से आयात हो रही थी. स्मगलरों के ट्रक दोनों देशों के बॉर्डरों पर अवैध रास्तों से अफगानिस्तान के 8 अलग-अलग राज्यों में ये सामान पहुंचा रहे हैं.

चागी है सबसे खास पॉइंट

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, स्मगलिंग के लिए सबसे खास पॉइंट बलूचिस्तान का चागी जिला बना हुआ है. हालांकि चागी के अलावा चमन, किला सैफुल्लाह, किला अब्दुल्लाह, पशीन और जौब के रास्ते भी स्मगलिंग खुलकर चल रही है. हालांकि इन सभी जगहों से अफगानिस्तान में अमूमन एक ही गैरकानूनी रास्ते से एंट्री हो रही है. यह रास्ता पंज पाई में है. पहले यहां से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान का जमकर व्यापार होता था. बाद में सरकारी कागजों में इस रास्ते को बंद कर दिया गया, लेकिन गैरकानूनी तरीके से यह अब भी खुला हुआ है. 

ऐसे हो रही है स्मगलिंग

चागी तक चीनी या दूसरा खाने का सामान बस, गाड़ी, ट्रक या ट्रेन से आता है. चागी के नवकंडी रेलवे स्टेशन पर सामान को ट्रेन से उतार लेते हैं. वहां से डख के रास्ते रेगिस्तानी रास्ते से अफगानिस्तान पहुंचा दिया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.