Russia-Ukraine War: जंग में जाने के लिए क्रैश कोर्स कर रहे हैं यूक्रेनी नागरिक, एक लाख से ज्यादा लोगों ने ली ट्रेनिंग

| Updated: Mar 08, 2022, 12:21 PM IST

ukraine people in force

यूक्रेन के आम नागरिक भी सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण लेकर खुद को तैयार कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. हर रोज यूक्रेन से आ रही तस्वीरें और खबरें पढ़कर हर तरफ एक ही दुआ है कि यह युद्ध थम जाए, रुक जाए. इस बीच यूक्रेन के नागरिक एक अलग ही मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं. आज युद्ध का 13वां दिन हैं और इस बीच कई नागरिक अपने देश की रक्षा और रूसी सेना से मुकाबले के लिए हथियार उठा चुके हैं.

अब खबर आ रही है कि यूक्रेन के नागरिकों ने अपने देश की सेना को मदद करने के लिए लड़ाई का क्रैश कोर्स भी शुरू कर दिया है. इस क्रैश कोर्स के जरिए 
कम समय में प्रशिक्षण लेकर वह सेना में भर्ती होने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  Indian Army से दो बार मिला रिजेक्शन, अब रूस के खिलाफ़ यूक्रेन के लिए जंग लड़ रहा है तमिलनाडु का यह युवा

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के रहने वाले एंड्री सेनकिव ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वह जीवन में कोई हथियार उठाएंगे. मगर अब लवीव शहर में उन्होंने 30 अन्य आम यूक्रेनी नागरिकों के साथ राइफल चलाना सीखा है. इन 30 लोगों में कोई इंजीनियर है तो कोई कुक. इन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं डेनिस कोहुट. डेनिस पहले युद्ध में शामिल हो चुके हैं और अब इन लोगों को तैयार कर रहे हैं. 

जब सेनकिव से पूछा गया कि क्या वह रूसी सैनिकों से लड़ने के लिए तैयार हैं तो उनका जवाब था- मैं तैयार नहीं हूं, लेकिन मैं यह जरूर करुंगा. जहां यह ट्रेनिंग दी जा रही है, उस बिल्डिंग को अब वॉरियर हाउस कहा जाता है. इसकी दीवारों पर यूक्रेनी सैनिकों की तस्वीरें लगी हैं, जिन्होंने साल 2014 में पूर्वी डोनबास में रूसी अलगावादियों से जंग लड़ी थी. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यहां से एक लाख से अधिक लोग खुद आगे आकर युद्ध लड़ने का प्रशिक्षण ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  रूस के खिलाफ New Zealand ने उठाया बड़ा कदम, राष्ट्रपति Vladimir Putin समेत 100 लोगों पर लगाया बैन

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)