'Gaza Hospital के गुनहगारों को मिले सजा,' हादसे पर भावुक हुए पीएम मोदी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 18, 2023, 02:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गाजा पट्टी के अस्पताल पर हुए हमलों के पीछे जो भी जिम्मेदार हो, उनकी जवाबदेही तय की जाए.

डीएनए हिंदी: हमास के कब्जे वाले गाजा में एक अस्पताल कब्रगाह में बदल गया. मिसाइल अटैक में तबाह हुए अस्पताल में कई लोग मारे गए हैं. लोगों की मौत पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय है और इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि हमास समूह ने कहा कि मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गए. हमास ने विस्फोट के लिए इजरायल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इजरायली सेना ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है और विस्फोट असफल रहे एक फलस्तीनी रॉकेट के कारण हुआ. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद मौत से गहरा सदमा लगा है. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.'

इसे भी पढ़ें- Joe Biden Israel Visit: इजरायल पहुंचे जो बाइडेन, हमास हमले पर संयुक्त राष्ट्र ने भी बुलाई बैठक

हादसे के गुनहगारों को मिले सजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें- इजरायल की दो टूक, 'हमास को फिर से नहीं होने देंगे खड़ा'

क्यों भड़की है इजरायल और हमास के बीच जंग?
इजरायल और हमास के बीच लड़ाई तब शुरू हुई जब गाजा पट्टी से सशस्त्र हमास आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को जमीन, हवा और समुद्र से इजरायल पर अचानक हमला किया. इस संघर्ष के बाद से, लगभग 2,778 फलस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इज़राइल में कम से कम 1,400 इज़राइली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं. (इनपुट: भाषा)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.