प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी (Abu Dhabi) में दो दिवसीय दौरे पर हैं.अबू धाबी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख जायद स्टेडियम से भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत 11वें नंबर से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. इसी के दम पर पीएम मोदी (Pm Modi) ने भारतवंशियों को भारत को तीसरे टर्म में तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है. मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की पूरी गारंटी. उन्होंने कहा कि हमने 10 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को नल से जल का कनेक्शन दिया है. करोड़ों लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है. साथ ही मुफ्त इलाज की सुविधा दी है. मोदी ने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी सभी क्षेत्रों में मजबूत हो रही है और नई ऊंचाईयों पर पहुंच रही है. भारत की कामना है कि हमारी साझेदारी हर दिन मजबूत होती रहे. इसबीच स्टेडियम में मोदी के नारे लगने लगे. बुधवार को मोदी यूएई में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम का यूएई में सातवां दौरा है.
प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडिमय में नारों के बीच कार्यक्रम को संबोधित किया. इसमें पीएम ने यूएई और भारत के रिश्तों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ‘‘भारत और यूएई प्रगति में साझेदार हैं. हमारे संबंध प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति के हैं.’’ दोनों देशों के बीच प्राचीन सामुदायिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए मोदी ने अरबी में भी कुछ पंक्तियां भी बोलीं और बाद में उनका अनुवाद करते हुए कहा कि भारत और यूएई दोनों किस तरह ‘वक्त की कलम’ के साथ ‘दुनिया की किताब’ में बेहतर भविष्य की पटकथा लिख रहे हैं.
भारत में आमतौर पर बोले जाते हैं अरबी शब्द
पीएम ने कहा कि भारत में आमतौर पर अरबी शब्द बोले जाते हैं. मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से कहा कि भारत को उन पर गर्व है और यह दोनों देशों की दोस्ती की जयकार का समय है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं 140 करोड़ से अधिक भारतीयों से, आपके भाइयों और बहनों से यह संदेश लेकर यहां आया हूं कि भारत को आप पर गर्व है.’’ मोदी ने 2015 की अपनी पहली यूएई यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस समय वह केंद्र सरकार में नए थे और यह तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूएई यात्रा थी.
भारत का तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है यूएई
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएई दोनों मिलकर एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. दोनों देश ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग में सहयोग कर रहे हैं. हमारे बीच में जो भी समझौते हुए हैं. उन्हें पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. यही वजह है कि आज यूएई भारत का सातवां सबसे बड़ा निवेशक है. इसी के साथ ही पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियां लोगों को गिनवाई. उन्होंने कहा कि भारत स्मार्टफोन डेजा कंज्यूम से लेकर मोबाइल मैन्युफैक्चर में शीर्ष पर है. भारत ही दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है.
जिस जमीन पर लीकर खींच दोगे, वो दे दूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि यूएई राष्ट्रपति नाहयान ने भारतीयों का बहुत ध्यान रखा है. हमने 2015 में उनके सामने अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा था. इस पर राष्ट्रपति नाहयान ने बिना समय गवाएं कह दिया जिस जमीन पर आप लकीर खींच दोंगे, मैं वो दे दूंगा. आज अबू धाबी में भव्य मंदिर का लोकार्पण किया का समय आ गया है. पीएम ने कहा कि भारत और यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतनी ही अंतरिक्ष में भी है. दोनों देश मिलकर 21वीं सदी का इतिहास लिख रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा जिस तरह डिजिटल इंडिया की प्रशंसा पूरी दुनिया में की जा रही है. ऐसे ही जल्द यूएई में जल्द यूपीआई शुरू होने जा रहा है. इससे यूएई और भारत अकाउंट्स के बीच सीमलेस मूवमेंट संभव हो पाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.