Elon Musk के ट्वीट का यूपी पुलिस ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर पोस्ट Viral

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 28, 2022, 09:52 AM IST

एलन मस्क के ट्वीट का यूपी पुलिस ने दिया मजेदार जवाब

Elon Musk Twitter: एलन मस्क के ट्वीट पर यूपी पुलिस के हाजिर जवाबी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फिर चाहे ट्विटर (Twitter) से शीर्ष कर्मचारियों को निकालना हो, ब्लू टिक को पेड करना या फिर निलंबित ट्विटर अकाउंट्स को रिस्टोर करना, जिसमें अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का हैंडल भी शामिल है. एलन मस्क का अब एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें यूपी पुलिस ने मजेदार जवाब दिया है.

दरअसल, एलन मस्क ने शनिवार को दावा किया था कि ट्विटर पर यूजर साइन अप सर्वकालिक हाई लेवल पर है और एक साल के अंदर एक अरब से ज्यादा लोग जुड़ जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर पूछा, 'वेट, अगर मैं ट्वीट करता हूं, तो क्या यह मेरे काम में गिना जाएगा?' इसके जवाब में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मजेदार जवाब दिया. जिससे यह ट्वीट वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें- Twitter पर किसको किस रंग का मिलेगा ब्लू टिक, एलन मस्क ने किया ऐलान

UP पुलिस के हाजिर जवाबी को लोग कर रहे पंसद
यूपी पुलिस ने एक अलग अंदाज ट्वीट कर लिखा, 'वेट अगर यूपी पुलिस ट्वीट पर आपकी प्राब्लम सॉल्व करती है, तो क्या यह काम माना जाएगा.' इसके बाद यूपी पुलिस ने इस ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की इस हाजिर जवाबी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं. 


Blue Tick फिर होगी शुरू
आपको बता दें कि एलन मस्क ने इस ब्लू टिक (Blue Tick) सर्विस को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. यह सर्विस 2 दिसंबर से फिर से री-लॉन्चिंग की जाएगी. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किए हैं. ब्लू टिक (चेक मार्क) अब अलग-अलग रंग में नजर आएगा. एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर अपनी प्रीमियम सेवा को अगले सप्ताह से फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है.

ये भी पढ़ें- 'सिर्फ एक माफी' और Twitter पर बंद अकाउंट हो जाएंगे बहाल, Elon Musk का ऐलान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Elon Musk twitter elon musk twitter up police