Porn Star ने पुतिन को दिया ऑफर, 'युद्ध रोकने के बदले एक रात साथ बिताने के लिए तैयार हूं'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 18, 2022, 09:08 PM IST

पॉर्न स्टार पूर्व सांसद भी हैं

Russia-Ukraine War रोकने के लिए वैश्विक शक्तियां जुटी हैं लेकिन पुतिन नहीं माने. पूर्व पॉर्न स्टार ने पुतिन को वन नाइट स्टैंड का ऑफर दिया है.

डीएनए हिंदी: रूस - यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए दुनिया भर से अपील की जा रही है. इस बीच एक पूर्व पॉर्न स्टार ने युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रात साथ बिताने का ऑफर दे दिया है.  पूर्व इटैलियन पॉर्न स्टार सिसिओलिना ने यूक्रेन के लिए शांति के बदले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह ऑफर दिया है. 

One Night Stand का दिया ऑफर 
सिसिओलिना ने कहा कि अगर पुतिन ऐसा करते हैं तो वह उनके साथ एक रात गुजारने को तैयार हैं. 70 साल की पूर्व पॉर्न स्टार सिसिओलिना का असली नाम इलोना स्टेलर है. पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद से वह इटली की राजनीति में सक्रिय हैं.

रूस और यूक्रेन में 84 दिनों से युद्ध जारी है. 24 फरवरी से ही रूसी सेना ने स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के नाम पर यूक्रेन में तबाही मचाई हुई है. दुनिया भर से बैन झेलने के बाद भी पुतिन ने अब तक लड़ाई बंद करने की अपील नहीं मानी है.

यह भी पढे़ं: Ukraine War: हार गया यूक्रेन, प्रतिरोध के आखिरी गढ़ Mariupol पर भी हुआ Russia का कब्जा!

इटली की सांसद रह चुकी हैं यह पॉर्न स्टार
70 साल की हो चुकी पूर्व पॉर्न स्टार ने अडल्ट फिल्मों की दुनिया को अलविदा कहने के बाद राजनीति में भी अपनी धाक जमाई है. वह इटली की सांसद भी रह चुकी हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए युद्ध रोकने के लिए पुतिन को अपने साथ रात बिताने का ऑफर दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता काफी समय से रूकी हुई है.बता दें कि सिसिओलिना की चर्चा उनके कर्कश गीतों की वजह से भी हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें: रूसी जिम्नास्ट ने पहना था 'Z' लोगो वाला टीशर्ट, लगा एक साल का बैन, लौटाना होगा मेडल

युद्ध रोकने के लिए देती हैं ऐसे ऑफर 
ऐसा नहीं है कि सिसिओलिना ने ऐसी पेशकश पहली बार की है. इससे पहले खाड़ी युद्ध की शुरुआत के समय उन्होंने इराकी नेता सद्दाम हुसैन को यही ऑफर दिया था. सिसिओलिना का कहना है कि युद्ध रोकने और शांति बहाल करने के लिए वह ऐसा ऑफर देती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.