इजरायल गए थे जो बाइडेन, इधर कैपिटल हिल में घुस गए गाजा समर्थक प्रदर्शनकारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 19, 2023, 07:27 AM IST

यूएस कैपिटल हिल्स में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारी.

यहूदी संगठनों ने व्हाइट हाउस के पास बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया. लोगों ने तत्काल युद्ध को खत्म करने की अपील की है.

डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग के 12 दिन बीत चुके हैं. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने जो दर्द, यहूदियों के इस देश को दिया है, वे उसे कभी नहीं भूलेंगे. हमास ने एक साथ 5,000 रॉकेट इजरायल पर दागे थे. अब तक हजारों लोग इस जंग में मारे जा चुके हैं. अमेरिका इस जंग में इजरायल के साथ है. प्रगतिशील यहूदी-अमेरिकी कार्यकर्ताओं को यह युद्ध रास नहीं आ रहा है. वे शांति चाहते हैं. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से युद्ध को तत्काल खत्म करने की मांग की है. कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वॉशिंगटन में यूएस कैपिटल हिल के अंदर घुसकर प्रदर्शनकारियों ने युद्ध खत्म करने की मांग की है. उन्होंने वहीं धरना दिया और युद्ध खत्म करने की अपील की. प्रगतिशील संगठनों का कहना है कि गाजा में सीज फायर लागू हो और निर्दोषों की जान न जोखिम में पड़े.

इसे भी पढ़ें- हमास से लड़ने इजरायल जाएगी अमेरिकी आर्मी? जो बाइडन से जानिए सच

गाजा के समर्थक यहूदियों ने किया है मार्च
यहूदी संगठनों द्वारा व्हाइट हाउस के घंटों तक रुके रहे. प्रदर्शनकारी वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निवास के बाहर जुटे और कहा कि युद्ध तत्काल खत्म हो. उनकी मांग है कि अमेरिकी संसद, इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को खत्म करने की अपील करे.

कैपिटल हिल के अंदर घुसे प्रदर्शनकारी
यहूदी वॉयस फॉर पीस के मुताबिक हजारों अमेरिकी यहूदी संसद के बाहर डटे रहे, वहीं 350 से ज्यादा प्रदर्शनकारी अमेरिकी संसद भवन के अंदर घुस गए. यहूदी संगठनों ने कहा है कि युद्ध वीराम के संबंध में जब तक आश्वासन नहीं मिलेगा, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- 'इजरायल के साथ कारोबार बंद करें, राजदूतों को बाहर निकालें' ईरान की मुस्लिम देशों से अपील

क्या कह रहे हैं यहूदी प्रगतिशील संगठन
यहूदी प्रगतिशील संगठनों का कहना है कि इजरायल सरकार, बीते 75 साल से फिलिस्तीनी जमीन पर कब्जा कर रही है और उनका नरसंहार कर रही है. गाजा में अमेरिकी समर्थन के साथ नरसंहार किया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल गए थे. उन्होंने इजरायल को समर्थन देने की बात कही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hamas Israel Israel Hamas War Congressional Building USA