Schindler's List : लाल कोट वाली बच्ची याद है ? वह अभी यह नेक काम कर रही है

| Updated: Apr 22, 2022, 12:49 PM IST

शिंंडलर्स लिस्ट फिल्म की लाल कोट वाली लड़की हर उस व्यक्ति को याद होगी जिसने भी फिल्म देखी होगी. इन दिनों वह लड़की यूक्रेनी लोगों की सेवा में है.

डीएनए हिंदी : 1993 में विश्व विख्यात फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की वह फिल्म आई थी जिसने पूरी दुनिया को नाज़ी होलोकॉस्ट के वास्तविक दर्द से रूबरू करवाने का प्रयास किया था. शिंडलर्स लिस्ट(Schindler's List) नामक में उस फिल्म का पहला ही दृश्य नज़र बांध लेता है. पूरी ब्लैक एन्ड वाइट उस फिल्म में रंग केवल एक बच्ची के ऊपर दिखता है. लाल कोट पहनी हुई एक बच्ची... वह बच्ची जिसने व्यापारी शिन्ड्लर को सैकड़ों यहूदियों की जान बचाने को प्रेरित किया. 29 सालों के बाद कहां है वह लड़की? 

यूक्रेन के पीड़ितों को बचा रही है लाल कोट वाली लड़की 
उस लड़की का नाम ओलिविआ दाब्रोवस्का है. पोलैंड के क्राकोव की रहने वाली ओलिविआ इस वक़्त यूक्रेन में युद्ध पीड़ितों के लिए पैसे इकट्ठा कर रही है और तरह तरह से उनकी मदद कर रही है. 


ओलिविआ को लगा नहीं था कि युद्ध छिड़ेगा 
रूस का यूक्रेन(Russia-Ukraine War) पर हमला ओलिविआ के लिए सदमे के तौर पर आया था. इस सदमे से उबरने के लिए उन्होंने खुद को युद्धपीड़ितों की सेवा में झोंक दिया. वे कहती हैं कि उन्होंने अपने डर को एक्शन में परिणत कर दिया. लोगों की मदद करने में ख़ुद को लगा दिया. 

लगातार यूक्रेनियन समुदाय(Ukrainian Community) की मदद में लगी ओलिविआ कहती हैं कि मुझे हर बच्ची में वह लाल कोट वाली लड़की दिख रही है. वह कहती हैं इस वक़्त यूक्रेनियों की मदद से अधिक ज़रूरी चीज़ कुछ भी नहीं है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.