PM Modi के साथ टीवी पर डिबेट करना चाहते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 22, 2022, 11:51 PM IST

घरेलू मोर्चे पर जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने देश की समस्याओं को छोड़कर टीवी पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट करना चाहते हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आज नया शिगूफा छोड़ा है. उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ मतभेद सुलझाना चाहते हैं. इमरान खान ने इसके लिए सुझाव भी दिया है और उनका सुझाव है कि वह पीएम मोदी के साथ टीवी डिबेट करना चाहते हैं. मतभेद सुलझाने की बात कहने के बाद उन्होंने भारत पर फिर से शत्रुता करने के मनगढ़ंत आरोप भी लगाए हैं. 

रसिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कही यह बात 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीविजन पर बहस करना चाहते हैं. 75 साल पहले आजादी हासिल करने और तब से तीन युद्ध लड़ने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं. इमरान खान ने रसिया टुडे को एक साक्षात्कार में कहा, 'मैं टीवी पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बहस करना पसंद करूंगा.'

पढ़ें: Russia-Ukraine conflict: 2 क्षेत्रों को मान्यता देकर पुतिन दोहराएंगे क्रीमिया का इतिहास?

भारत पर लगाए दुश्मनी के आरोप
इमरान खान ने इस इंटरव्यू में एक बार फिर भारत पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत एक शत्रुतापूर्ण देश बन गया है. शत्रुता की इस भावना की वजह से उनके साथ व्यापार काफी कम हो गया है. हालांकि भारत सरकार की नीति सभी देशों के साथ व्यापारिक संबंध बनाने की है.’ इमरान खान ने कहा कि एशिया में पाकिस्तान के पास सीमित व्यापारिक विकल्प हैं. खान के टीवी डिबेट के प्रस्ताव पर अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय से कोई जवाब नहीं आया है. हाल ही में इमरान खान के शीर्ष सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद ने कहा था कि भारत के साथ व्यापार समय की मांग है और दोनों देशों के लिए फायदेमंद है.

रूस यात्रा पर जाने वाले हैं इमरान 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच में रूस की यात्रा करने जा रहे हैं. इस यात्रा में उनकी मुलाकात व्लादिमीर पुतिन से भी होने वाली है. कर्ज में डूबे पाकिस्तान को रूस से काफी उम्मीदें हैं. पाकिस्तान लंबे समय से रूस के साथ दोस्ती करने की कोशिशों में लगा है. कुछ दिन पहले ही पुतिन और इमरान खान की मुलाकात बीजिंग में हुई थी. 

पढ़ें: Russia-Ukraine Crisis: भारतीय बाजार पर भी होगा असर, पेट्रोल समेत इन चीजों के बढ़ सकते हैं दाम

आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.