Russian सैनिक यूक्रेन में कर रहे हैं रेप और नरसंहार, क्रूरता पर भड़के जो बाइडेन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 13, 2022, 08:55 AM IST

Vladimir Putin and Joe Biden.

जो बाइडेन ने पहले कहा था कि रूसी सैनिक युद्ध अपराध कर रहे हैं. अब उन्होंने कहा है कि रूसी एक्शन नरसंहार है.

डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) में रूस की कार्रवाई नरसंहार (Genocide) है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मंगलवार को रूस (Russia) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेनी होने की विचारधारा को ही मिटा देना चाहते हैं. आयोवा (Iowa) में एक कार्यक्रम के दौरान जो बाइडेन ने पहले भी कहा था कि यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन नरसंहार का आदेश दे रहे हैं.

कीव, खारकीव, बुचा और डोंटेस्क प्रांत में लोगों की बड़ी संख्या में लाशें नजर आईं. जिसके बाद बाइडेन ने यह बयान दिया था. जो बाइडेन ने यह भी कहा है कि रूसी सैनिक यूक्रेन में रेप और नरसंहार कर रहे हैं. जो बाइडेन ने कहा है कि रूसी सैनिक बच्चों और कम उम्र की लड़कियों के साथ रेप कर रहे हैं.

Russia-Ukraine War: भारत में कहां से होती है गैस आपूर्ति? रूस की धमकी के बाद यूरोप पर क्या पड़ेगा असर?

'यूक्रेन की पहचान खत्म करना चाहते हैं पुतिन'

रूस की कार्रवाई को जो बाइडेन ने कहा कि यह स्पष्ट नरसंहार है. उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेनी होने के विचार को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यायलय में ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि रूस ने जो किया है कि वह नरसंहार है या नहीं लेकिन मुझे लगता है कि यह नरसंहार है.

जो बाइडेन ने कहा कि रूसियों ने यूक्रेन में जो भयानक चीजें की हैं, उसके बारे में और अधिक सबूत सचमुच सामने आ रहे हैं. हम केवल तबाही के बारे में हर दिन तस्वीरें देख रहे हैं. वकीलों को अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं यह तय करें कि यूक्रेन में नरसंहार हुआ है या नहीं.
 
रूस पर लग रहे हैं नरसंहार के आरोप

दुनियाभर के कई देशों ने कहा है कि रूस में यूक्रेन की कार्रवाई नरसंहार ही है. युद्ध अपराधों की जांच के लिए कुछ समितियां भी वैश्विक स्तर पर बनाई गई हैं. पहले ही खूनी सैन्य अभियानों को नरसंहार का नाम दिया गया है. नरसंहार की पुष्टि होने के बाद कुछ देशों से स्पष्ट हस्ताक्षर की जरूरत होती है जिससे दोषी देश पर एक्शन लिया जा सके. नरसंहार के मुद्दे को लेकर वैश्विक स्तर पर सम्मेलन भी हो चुके हैं.

1994 में रंवाडा में हूतू समुदाय से जुड़े लोगों ने 100 दिनों में तुत्सी समुदाय के 8000 लोगों का कत्ल कर दिया था. तब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नरसंहार रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था. अब दुनिया यूक्रेन में रूस के नरसंहार को रोकने की कोशिश कर रही है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

और भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: वीजा और मास्टरकार्ड ने उठाए कड़े कदम, क्या रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर
Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन में क्यों बुक किए जा रहे हैं होटल ? दिल छू लेने वाली है वजह

यूक्रेन रूस जो बाइडेन नरसंहार व्लादिमीर पुतिन