डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच यूरोपीय देशों और अमेरिका ने रूस पर खूब पाबंदियां लगाई हैं. हालांकि, रूस पर इन पाबंदियों का कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. अब रूस ने पलटवार करते हुए 963 अमेरिकी लोगों की सूची जारी की है. इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) का नाम भी शामिल है. कहा गया है कि इस लिस्ट में जिनका भी नाम शामिल है वे रूस में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
रूस की इस लिस्ट में अमेरिका कई बड़े और प्रभावशाली नाम शामिल हैं. इनमें कई राजनेताओं, सांसदों, सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ कॉर्पोरेट जगत की भी कई हस्तियां शामिल हैं. इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- पड़ोसी देश को सबक सिखाने के मूड में पुतिन, गैस सप्लाई रोककर दिखाई ताकत
अमेरिका से पहले कनाडा के भी कई लोगों पर लगाए प्रतिबंध
इससे पहले, रूस और यूक्रेन के युद्ध में अमेरिका ने यूक्रेन की तरफदारी की थी. यूक्रेन के प्रति समर्थन जताते हुए अमेरिका ने रूस पर कई सीधे प्रतिबंध लगा दिए थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिबंध लगाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी. रूस ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सहित 26 कनाडाई नागरिकों पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- Who is Anthony Albanese: वामपंथी, LGBT समर्थक, ऑस्ट्रेलिया के 31वें PM के बारे में जानें सब कुछ
इन प्रतिबंधों के बारे में रूस ने कहा है कि ये ज़रूरी हैं और इनका मकसद है कि अमेरिका को बाध्य किया जाए. रूस ने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया में एक नव-औपनिवेशक 'वर्ल्ड ऑर्डर' लागू करने की कोशिश कर रहा है. अमेरिका के लोगों और अधिकारियों को रूसोफोबिया हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.