डीएनए हिंदीः यूक्रेन पर रूस (Russia) के हमले के बाद कई बड़ी कंपनियों ने रूस में कारोबार बंद करने का ऐलान कर दिया. अब रूस भी एक के बाद एक कई टेक कंपनियों पर बैन लगा रहा है. फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम और ट्विटर के बाद अब रूस ने अपने देश में गूगल न्यूज (Google News) को ब्लॉक कर दिया है. गूगल न्यूज़ के खिलाफ यह कार्रवाई रूस की संचार नियामक ने की है. उसने गूगल पर फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप का आरोप लगाया है. दरअसल हाल ही में रूस एक नया कानून लेकर आया है. इस कानून में रूसी सेना को बदनाम करने वाली रिपोर्ट को अवैध बताया गया है.
यह भी पढ़ेंः CM ममता का आज बीरभूम दौरा, मिलेंगी हिंसा पीड़ितों से
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लगा है बैन
इससे पहले रूस की एक अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने इन्हें चरमपंथी ताकत बताते हुए इस पर बैन लगाया था. हालांकि कोर्ट ने मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सएप पर बैन नहीं लगाया था. कोर्ट ने कहा था कि वॉट्सएप सार्वजनिक मंच नहीं है. इसलिए रूस में इसे बैन नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Hijab बैन पर सुप्रीम कोर्ट में उठा तत्काल सुनवाई का मुद्दा, CJI बोले- मामले को सनसनीखेज न बनाएं
ट्विटर पर भी लग चुका है बैन
रूस ने इससे पहले ट्विटर पर भी बैन लगाया था. रूस ने यह कार्रवाई तब की जब कई विदेशी कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार बंद करने का ऐलान किया. इससे पहले फेसबुक ने यूक्रेन मामले में हेट स्पीच के नियम भी बदल दिए हैं. इसके बाद रूस ने इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है.