Russia: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी की हत्या, कार को धमाके से उड़ाया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 21, 2022, 08:49 AM IST

व्लादिमीर पुतिन के करीबी हैं अलेक्जेंडर डुगिन

Putin Closest Aides Daughter Killed: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर डुगिन (Aleksandr Dugin) की बेटी डारिया डुगिन की कार को धमाके से उड़ाया.

डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी माने जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन (Aleksandr Dugin) की बेटी डारिया डुगिन की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, डारिया (Daria Dugin) अपनी लैंड क्रूजर प्राडो कार से जा रही थी. इसी दौरान मास्को के पास उनकी कार को धमाके से उड़ा दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राइट हैंड होने की वजह से अलेक्जेंडर डुगिन विरोधियों के निशाने पर हैं. यह विस्फोट उन्हें उड़ाने के लिए किया गया था. बताया जा रहा है कि इस कार में अलेक्जेंडर को बैठना था लेकन अचानक किसी कारण उन्होंने इस कार में न बैठने का फैसला किया और बाद में उनकी बेटी इसमें बैठकर चली गई.

ये भी पढ़ें- Somalia Terror Attack: सोमालिया के होटल हयात में 30 घंटे चला आतंकियों का तांडव, 20 लोगों की मौत

लैंड क्रूजर कार को विस्फोट से उड़ाया
रूसी मीडिया के मुताबिक, धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही अलैक्जेंडर भी मौके पर पहुंच गए हैं. डारिया डुगिन की लैंड क्रूजर कार को मास्को के Odintsovsky जिले में विस्फोट से उड़ाया गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो कार में अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया डुगिन थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.