Russia बात करने को तैयार, Ukraine की सेना को निशाना बनाना बंद नहीं करेंगे- लावरोव

| Updated: Mar 03, 2022, 05:04 PM IST

Image Credit- ANI

Russia Ukraine War News: रूस का कहना है कि मॉस्को की सुरक्षा के लिए यूक्रेन एक खतरा बन गया है.

डीएनए हिंदी: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मॉस्को यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है, लेकिन यूक्रेन के सैन्य ढांचे को नष्ट करने के अपने प्रयास जारी रखेगा.

लावरोव ने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन के वार्ताकारों को अपनी मांगें सौंपीं और अब गुरुवार को होने वाली वार्ता में कीव की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा है.

पढ़ें- रूसी हमले से तबाह हुए Kharkiv के लोग भागकर जा रहे हैं इस शहर, क्या यह सुरक्षित है

उन्होंने कहा कि पश्चिम ने यूक्रेन को लगातार हथियारों से लैस किया है और उसके सैनिकों को प्रशिक्षित किया है तथा यूक्रेन को रूस के खिलाफ एक ढाल में तब्दील करने के लिए वहां ठिकाने बनाए हैं. रूस का कहना है कि इससे मॉस्को की सुरक्षा के लिए यूक्रेन एक खतरा बन गया है.

पढ़ें- यूक्रेन में बंकर में छिपे हैं हज़ारों लोग, परमाणु हमला झेल सकते हैं ये ख़ास तहखाने

पढ़ें- आखिर Kharkiv को निशाना क्यों बना रहा रूस? इतिहास में छिपी है बड़ी वजह

 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

.