Finland ने किया NATO में शामिल होने का ऐलान, रूस ने कहा- अंजाम भुगतने को तैयार रहो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 13, 2022, 10:32 AM IST

रूस ने फिनलैंड को दी सख्त चेतावनी

NATO: रूस ने फिनलैंड को सख्त चेतावनी दी है कि अगर वह NATO में शामिल होता है तो रूस उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएगा.

डीएनए हिंदी: नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (NATO) का बनने के मुद्दे पर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) हो रहा है. अब फिनलैंड और स्वीडन ने भी ऐलान किया है कि वे NATO में शामिल होने जा रहे हैं. रूस ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा है कि वह इस पर जवाबी कार्रवाई करेगा. कहा जा रहा है कि रूस बाल्टिक समुद्र (Baltic Sea) के इलाके में अपनी सेनाएं तैनात करेगा ताकि फिनलैंड को सबक सिखाया जा सकेगा. 

फिनलैंड ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन करेगा. कहा जा रहा है कि स्वीडन भी नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकता है. समस्या यहां भी वही है, जो यूक्रेन के साथ थी. अगर ये देश नाटो में शामिल होते हैं तो इनके जरिए नाटो संगठन रूस की सीमा के बिल्कुल पास पहुंच जाएगा. रूस को यह बात बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. रूस ने यूक्रेन पर इसी वजह से हमला कर दिया था और अभी भी युद्ध जारी है.

यह भी पढ़ें- Who is Ranil Wickremesinghe? 5 पॉइंट्स में समझिए उनका PM बनना श्रीलंका के लिए क्यों है महत्वपूर्ण

NATO को अपने लिए खतरा मानता है रूस
दरअसल, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से स्वीडन और फिनलैंड देश पूरी तरह से यूरोप और अन्य पश्चिमी देशों के करीब होते जा रहे हैं. रूस नाटो को अपने लिए खतरा मानता है. ऐसे में रूस इस बात पर सख्त ऐतराज भी जताता रहा है. हाल ही में व्लादिमीर पुतिन ने कहा भी था कि पश्चिम के देश रूस के खिलाफ साजिश कर रहे थे इसी वजह से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया. 

यह भी पढ़ें- Vladimir Putin से हिलेरी क्लिंटन तक... इन बड़े नेताओं की बीमारी की फैली हैं अफवाह

दूसरी तरफ, नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि अगर फिनलैंड आवेदन करता है उसका स्वागत किया जाएगा और नाटो में उसके शामिल होने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. अमेरिका ने भी फिनलैंड के इस फैसले का स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें- Video: चीन में टेकऑफ के वक्त प्लेन में लगी भयंकर आग, कई यात्री घायल

रूस ने दी सैन्य कार्रवाई की चेतावनी
रूस ने फिनलैंड को सख्त चेतावनी दी है कि अगर वह ऐसा कदम उठाता है तो रूस भी हमले के बारे में सोचेगा. रूस ने कहा है कि फिनलैंड के इस कदम से रूस और फिनलैंड के संबंधों पर असर पड़ेगा. रूस ने यह भी कहा कि अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पैदा होने वाले खतरों से निपटने के लिए वह इस तरह के सैन्य कार्रवाई वाले कदम उठाने पर बाध्य होगा.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.