कौन हैं Nostradamus जिन्होंने सालों पहले कर दी थी तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी ?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 08, 2022, 12:35 PM IST

who is Nostradamus

रूस और यूक्रेन के लगातार बढ़ते तनाव के बाद अमेरिका और यूरोप की प्रतिक्रिया देखते हुए तीसरे विश्व युद्ध की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

डीएनए हिंदी: आज रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती तनातनी ने दुनियाभर में तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा शुरू करवा दी है. हर तरह अब यही बात हो रही है कि कहीं ये हालात तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत की वजह न बन जाएं. हम आज इस पर चर्चा कर रहे हैं लेकिन महान एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने पहले ही इससे जुड़ी भविष्यवाणी की थी. कुछ साल पहले नास्त्रेदमस ने तीसरे विश्व युद्ध और एक विनाशकारी भूकंप की भविष्यवाणी की थी. अब रूस और यूक्रेन के लगातार बढ़ते तनाव के बाद अमेरिका और यूरोप की प्रतिक्रिया देखते हुए तीसरे विश्व युद्ध की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

कौन थे नास्त्रेदमस क्यों हैं इतने मशहूर ?

साल 1503 में जन्मे नास्त्रेदमस एक फ्रेंच फिजीशियन और भविष्यवक्ता थे. उन्होंने कई भविष्यवाणियां कीं इनमें हिटलर का शासन, अमेरिका पर आतंकी हमला और द्वितीय विश्व युद्ध भी शामिल है. नास्त्रेदमस अपनी किताब Les Propheties के लिए जाने जाते हैं. यह किताब साल 1555 में छपी थी. अब करीब आठ भाग वाली डॉक्यूमेंट्री ने नास्त्रेदमस के जीवन और भविष्यवाणियों की पड़ताल की है, जिसकी 942 भविष्यवाणियां भविष्य के लिए की गई हैं.

डिस्कवरी+सीरीज नास्त्रेदमस: एंड ऑफ डेज (Discovery + series Nostradamus: End of Days) में, नास्त्रेदमस एक्सपर्ट बॉबी शैलेर कहते हैं कि अगर फ्रांसीसी भविष्यवेत्ता सही हैं तो पृथ्वी एक प्रलयकारी घटना के दौरान नष्ट हो जाएगी जिसे उन्होंने ‘अंतिम विस्फोट’ कहा था. हालांकि लेकिन यह अगले 1,772 सालों तक नहीं होगा.

इसी सीरीज में नजर आने वाले ब्रिटिश नास्त्रेदमस एक्सपर्ट बॉबी शेलर ने येलोस्टोन नेशनल पार्क में अब तक के सबसे विनाशकारी ज्वालामुखी विस्फोट और एक बड़े पैमाने पर सौर भड़कने का विवरण दिया है जो इलेक्ट्रॉनिक्स को बाधित कर सकता है. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि नास्त्रेदमस किसी ऐसी चीज के बारे में बात करते हैं जिसे वो आखिरी संघर्ष, स्वर्ग से आगे के शोले गिरने, विलुप्त होने के स्तर की घटनाएं बताते हैं. जो शायद साल 3797 के करीब होंगी. मगर इससे पहले कई बड़े संघर्षों का भी उल्लेख किया गया है.

उन्होंने बताया कि नास्त्रेदमस ने एक लंबे वैश्विक युद्ध की भविष्यवाणी की जो 25 से 29 सालों के बीच हो सकता है, उसके बाद छोटे युद्धों की एक श्रृंखला होगी. शैलेर का मानना है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के मुताबिक हम अगले कुछ सालों में (निश्चित रूप से इसी शताब्दी में) तीसरा विश्व युद्ध देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम तीसरे विश्व युद्ध से पार पा लेते हैं तो 1000 साल की शांति का अनुभव होगा. युद्ध पर नास्त्रेदसम की भविष्यवाणी अगर सही साबित होती है रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध तीसरा विश्व युद्ध का रूप ले सकता है.

ये भी पढ़ें:
1- फ़ेमिनिज़्म का मतलब बराबरी का अधिकार पाना है पुरुषों के ख़िलाफ़ होना नहीं

2- क्या भारत के रूस से S-400 मिसाइल खरीदने पर लगेगा बैन? इस अमेरिकी सांसद ने कही बड़ी बात  

यूक्रेन-रूस युद्ध यूक्रेन में तबाही