Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ दुनियाभर के खेल संगठन, फीफा के बाद IIHF ने टीम को किया सस्पेंड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 01, 2022, 10:01 AM IST

ICE Hockey

रूस के खिलाफ पश्चिमी देश लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं. अब अलग-अलग खेल संगठनों ने भी रूस की टीम को बैन किया है.

डीएनए हिंदी:  अंतर्राष्ट्रीय आइस हॉकी फेडरेशन (IIHF) ने सोमवार को रूस (Russia) और बेलारूसा (Belarus) की टीमों को सस्पेंड कर दिया है. दोनों टीमें किसी भी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगी. रूस  2023 में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप की मेजबानी करने वाला था.

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के चल रहे सैन्य आक्रमण के बीच दुनिया भर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन रूसी एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय से बाहर कर रहे हैं. बेलारूस, रूसी सेनाओं को पनाह दे रहा है. खुलकर रूस के आक्रमणों का बचाव कर रहा है. ऐसे में बेलारूस पर भी गाज गिर रही है.

Russia Ukraine War: क्या यूक्रेन के खिलाफ न्यूक्लियर अटैक करेगा रूस?

The IIHF Council has suspended all Russian and Belarusian national and club teams from IIHF competitions until further notice and withdrew the hosting rights of the 2023 #WorldJuniors from Russia.

READ MORE: https://t.co/SpSMGTlZw1#hockey #icehockey #Ukraine #Russia #Belarus pic.twitter.com/YYb1JduvWE

शांतिपूर्ण तरीके से हल की जाए समस्या

IIHF के अध्यक्ष ल्यूक टार्डिफ (Luc Tardif) ने कहा है कि यूक्रेन से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर हम अविश्वसनीय रूप से चौंक गए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं यूक्रेन के आइस हॉकी फेडरेशन के साथ संपर्क में रहा हूं. हम सभी यूक्रेनियन से उम्मीद करते हैं कि इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से हल करेंगे. हिंसा को बिना बढ़ावा दिए इसका हल निकाला जा सकता है.'

किन और खेल संघठनों ने लगाया है प्रतिबंध?

फीफा (FIFA) और यूईएफए (UEFA) दोनों ने रूसी टीमों को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित कर दिया है. सोमवार को, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने रूसी और बेलारूसी एथलीटों को प्रतियोगिता से प्रतिबंधित करने की सिफारिश की थी. यूएसए हॉकी ने IIHF के फैसले का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?

यूक्रेन रूस रूस-यूक्रेन विवाद संयुक्त राष्ट्र खेल संगठन हॉकी फेडरेशन