Russia Ukraine War: सुलह की कोशिशें तेज, पुतिन से आज मैक्रों और एर्दोआन ने फोन पर की लंबी बात

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 06, 2022, 09:31 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को रोकने की कोशिशें लगातार हो रही हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फोन पर व्लादिमीर पुतिन से बात की है.

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है और दुनिया की कई महाशक्तियां समाधान ढूंढ़ने में लगी हुई हैं. आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात की है. लगभग 1. 45 घंटे चली इस बातचीत में पुतिन अपनी पुरानी मांग पर अड़े हुए हैं. मैक्रों के अलावा आज उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगान से भी फोन पर लंबी वार्ता की है. 

दुनिया के शीर्ष नेता लगातार मना रहे पुतिन को 
रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का असर यूरोप और पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इससे पहले भी पुतिन से बात कर मध्यस्थता की कोशिश की थी. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अब तक पुतिन से कई और शीर्ष नेताओं ने बात की है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी फोन पर बात करके संघर्ष रोकने और बीच का रास्ता निकालने की कोशिश है.   

पढ़ें: Operation Ganga: निकाले गए करीब 16 हजार स्टूडेंट्स, पासपोर्ट बिना लौटेंगे घायल हरजोत

यूक्रेन पर पुतिन लिखित आश्वासन चाहते हैं
इससे पहले पुतिन के साथ हुई बातचीत के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि यूक्रेन में अभी सबसे खराब स्थिति आनी बाकी है. तब भी बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला था. दरअसल पुतिन यूक्रेन के पूर्ण निशस्त्रीकरण के साथ उसे नाटो में नहीं जाने का लिखित आश्‍वासन चाहते हैं. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की अपनी शर्तें हैं जिस पर वह भी अड़े हुए हैं. यही कारण है कि रूस और यूक्रेन के बीच सुलह समझौते की कवायद परवान नहीं चढ़ पा रही है.  

इजरायल के पीएम ने किया मॉस्को दौरा
इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट मास्को पहुंचकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक कर चुके हैं. दोनों नेताओं के बीच शनिवार को यूक्रेन संकट पर चर्चा हुई थी. बेनेट ने फोन पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की थी. बेनेट पहले भी पुतिन से फोन पर बात करते रहे हैं. उन्‍होंने गतिरोध को खत्‍म कराने के लिए मध्यस्थता किए जाने का प्रस्‍ताव भी रखा था. जानकारों की मानें तो बेनेट ने भी रूस और यूक्रेन के बीच समाधान का एक सम्मानजनक रास्ता निकालने की कोशिश की है.

पढ़ें: Russia-Ukraine War: वीजा और मास्टरकार्ड ने उठाए कड़े कदम, क्या रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.