Russia Ukraine War जेलेंस्की का भाषण सुन रोने लगी जर्मन ट्रांसलेटर, ऐसा क्या बोल गए यूक्रेनी राष्ट्रपति?

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 01, 2022, 10:41 PM IST

यूरोपियन यूनियन के सामने दिए जेलेंस्की के भाषण का अनुवाद करते हुए एक जर्मन ट्रांसलेटर बेहद भावुक हो गईं और रोने लगीं.

डीएनए हिंदी: युद्ध और मानवता के बीच जीत हमेशा मानवता की ही होती है. आज भी इसका नजारा तब देखने को मिला जब यूरोपियन यूनियन के सामने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की का भाषण हो रहा था. जेलेंस्की के भावुक भाषण का अनुवाद कर रही जर्मन ट्रांसलेटर फफक-फफककर रोकने लगी. भाषण का अनुवाद करते हुए उनकी आवाज रूंध गई, शब्द लड़खड़ाने लगे और सिसकियां बंध गईं. 

जेलेंस्की मातृभूमि, स्वाभिमान की बात कर रहे थे
जेलेंस्की अपने भाषण में कह रहे थे, 'यह हमारे अस्तित्व पर हमला है. हम संघर्ष कर रहे हैं और जी-जान से कर रहे हैं. अपनी मातृभूमि और अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं. हमारा संघर्ष किसी को कुचलने-मारने का नहीं है. हमारा संघर्ष अपने अस्तित्व को बचाने का है. यूक्रेन की बहादुर जनता इसका सामना करेगी. हम जब तक लड़ सकते हैं अपने अस्तित्व के लिए लड़ेंगे.' भाषण के इस हिस्से का अनुवाद करते हुए जर्मन ट्रांसलेटर बहुत भावुक हो गईं और फफककर रोने लगीं. इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और रोते हुए ही भाषण पूरा किया था. 

सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही जेलेंस्की के भाषण की 
यूरोपियन यूनियन के सामने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डिजिटल स्पीच दिया. उनके भाषण में भावना, तर्क, संघर्ष और ओज का ऐसा भाव था कि सुनने वाले हर शख्स को प्रभावित किया है. उनके भाषण के बाद उन्हें सदस्यों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया वहीं सोशल मीडिया पर भी उनका भाषण छा गया है. 

पढ़ें: Russia Ukraine War: EU में जेलेंस्की, 'अंधेरों पर रोशनी की जीत...' मिला स्टैंडिंग ओवेशन

खारकीव और कीव है रूस के निशाने पर
बता दें कि रूस और यूक्रेन (Ukraine) की लड़ाई का यह छठा दिन है. यूक्रेन का दूसरा महत्वपूर्ण शहर माना जाने वाला खारकीव दिन भर दहलता रहा है. हमले में अब तक कई नागरिकों के मारे जाने की सूचना है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि यूक्रेन में 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 

पढ़ें: Russia Ukraine War : कीव पर रॉकेट हमला, कहां-कहां गए साढ़े छ: लाख यूक्रेनी

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

यूक्रेन राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन संकट