डीएनए हिंदी: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कार्रवाई तेज कर दी है. धमाकों से कीव समेत यूक्रेन के कई शहर लगातार दहल रहे हैं. इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए दूसरी एडवाइजरी जारी की है. एम्बेसी ने खारकीव में अपने सभी नागरिकों को तत्काल वहां से जाने को कहा है.
भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, खारकीव में मौजूद सभी भारतीय लोगों के लिए यह एक अर्जेंट एडवाइजरी है. उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खारकीव छोड़ देना चाहिए. यूक्रेन में लगातार बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने तुरंत ऐसा करने के लिए कहा है. दूतावास ने एडवाइजरी में कहा है कि भारतीय लोगों को तुरंत पेसोचिन, बाबाई और बेजुल्योदोव्का के लिए निकलना चाहिए.
आलम यह है कि एडवाइजरी में यह तक कहा गया है कि जिन भारतीय स्टूडेंट्स को बस, ट्रेन या कोई अन्य व्हीकल न मिले उन्हें पैदल निकल जाना चाहिए. खारकीव से पेसोचिन की दूरी 11 किलोमीटर, बाबई की 12 और बेजुल्योदोव्का की दूरी 16 किलोमीटर है. दूतावास ने कहा है कि हर विपरीत परिस्थिति के बावजूद भारतीय लोगों को यूक्रेन के समयानुसार शाम 6 बजे तक हर हाल में निकल जाना चाहिए.
कल यूक्रेनी राजधानी कीव में परिचालन रोकना पड़ा था. दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि सलाह रूसी इनपुट पर आधारित है. मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने समय नहीं चुना है. युद्धग्रस्त शहर में सार्वजनिक परिवहन की भारी कमी के बीच यह सलाह आई है जिसकी आबादी 14 लाख है. शहर में पिछले कुछ दिनों से सड़क परिवहन नहीं हो पा रहा है. खारकीव स्टेशन पर फंसे छात्रों का कहना है कि ट्रेन लेना भी आसान नहीं है.
स्टेशन पर कुछ छात्रों को ट्रेनों में चढ़ने से रोका जा रहा है. जो अंदर जाने में कामयाब रहे उन्हें उतरने के लिए कहा गया. स्टेशन के वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ का इंतजार करते देखा जा सकता है.
अभी क्या है स्थिति?
रूस की सेना की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी जारी है. सेना ने यह कार्रवाई तेज कर दी है. मिसाइलें दागी जा रही हैं. खेरसन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है. खारकीव में रूसी सैनिक पहुंच गए हैं. रूस की ओर से हमले तेज करने के बाद अब संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने युद्ध विराम की बात कही है. युद्ध रोकने की मांग वाले प्रस्ताव पर महासभा में वोटिंग होगी.