Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन में फ्री लंगर सेवा चला रहा है Khalsa Aid

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2022, 10:18 AM IST

Khalsa Aid Langar in Ukraine

युद्ध के हालातों के बीच लोग बंकर में रहने को मजबूर हैं. कुछ ऐसे थे जिन्हें खाने-पीने को भी कुछ नहीं मिल रहा.

डीएनए हिंदी: Ukraine में हालात गंभीर हैं. देश की सेना और आम जनता अपने देश को इस मुश्किल समय से उबारने की कोशिश में लगी है. जो लोग बंदूक नहीं उठा सकते वो अपने-अपने तरीके से एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रेन में बैठे लोग खाना खाते दिख रहे हैं. यह खाना लंगर सेवा के तहत बांटा जा रहा है.

लंगर सेवाल Khalsa Aid ने शुरू की. इसके तहत सभी लोगों खाना बांटा जा रहा है. दरअसल युद्ध के हालातों के बीच लोग बंकर में रहने को मजबूर था. कुछ ऐसे थे जिन्हें खाने-पीने को भी कुछ नहीं मिल रहा. ऐसे में जब ये 26 फरवरी को पोलैंड लेकर जा रही ट्रेन में सवार हुए और वहां खाना मिला तो वे बेहद खुश हुए. उनके चेहरे की खुशी साफ देखी जा रही है.

UK की सिख चैरिटी संस्था Khalsa Aid के फाउंडर रविंद्र सिंह ने बताया कि सिख वॉलंटियर फ्री लंगर लगाने में मदद कर रहे हैं. इससे हम कई छात्रों और लोगों की मदद कर पा रहे हैं. रविंद्र सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ट्रेन में गुरु का लंगर ये लोग बड़े ही किस्मत वाले थे कि ईस्ट यूक्रेन से वेस्ट यूक्रेन को जा रही ट्रेन में सवार हो पाए. हरदीप सिंह सभी के लिए लंगर सेवा और दूसरी मदद कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

1- Russia Ukraine War: Salman Khan की 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर ने पुतिन को बताया War Criminal

2- Ukraine Russia War: रूस ने खारकीव में उड़ाई गैस पाइपलाइन, सांसों पर भी मंडराया खतरा!

यूक्रेन में तबाही यूक्रेन-रूस संकट