डीएनए हिंदी: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने 2023 का सबसे बड़ा एयर स्ट्राइककिया है. रात में रूसी सेना ने टार्गेट बनाकर एक साथ 110 मिसाइलें दाग दीं. रूसी ने बड़ी संख्या में ड्रोन अटैक भी किया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि आने वाली अधिकांश मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया गया लेकिन कम से कम सात नागरिक मारे गए और बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दब गए.
यूक्रेन में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल कर रही है. कई घातक हथियारों की मदद से रूसी सेना तबाही मचा रही है.
यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने कहा कि रूस ने पूरे यूक्रेन में निशाना बनाकर हमला किया है. रूस ने करीब 18 घंटे तक हमला बोला है. गुरुवार सुबह से लेकर देर रात तक यूक्रेन पर जमकर बम बरसे हैं. कीव से लेकर पश्चिमी यूक्रेन के कम से कम 6 शहर इस हमले में प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- JDU में बड़ा बदलाव, ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश कुमार बने नए अध्यक्ष
यूक्रेन में मची है भीषण तबाही
यूक्रेन में हुए इस हवाई हमले में भीषण तबाही मची है. वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि वे एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने की हर कोशिश कर रहे हैं लेकिन रूस से जंग लड़ने के लिए उन्हें ज्यादा मदद की जरूरत है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि राजधानी की हवाई सुरक्षा गहनता से काम कर रही है. सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेट्रो स्टेशन, शेल्टर होम हुआ राख
रूस के हवाई हमले में एक मेट्रो स्टेशन बुरी तरह से तबाह हो गया है. कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सर्गी पोपको ने कहा कि उत्तरी पोडिल जिले में लगभग 3,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला एक गोदाम जलकर राख हो गया. कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पोपको ने कहा कि शहर के अन्य जिलों में, फ्लैटों के एक निर्जन बहुमंजिला ब्लॉक में भी आग लग गई और एक निजी घर क्षतिग्रस्त हो गया।
महिला अस्पताल पर हमला
यूक्रेनी प्रशासन का कहना है कि मध्य शेवचेंको जिले में एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और एक गोदाम में भी आग लग गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गोदाम के मलबे में अभी भी तीन लोग दबे हुए हैं जबकि कई लोगों को बचा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- New Year 2024: नए साल पर दिल्ली-NCR में कहां रहेगी भीड़, कौनसे रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
क्यों बोला है रूस ने हमला
यूक्रेन ने फियोदोसिया के कब्जे वाले क्रीमिया पोर्ट पर खड़े एक रूसी योद्धपोत पर हमला किया था. जवाब में रूस ने पूरे युक्रेन पर बमबारी कर दी. मेयर इगोर तेरेखोव ने कहा है कि अब तक हमने खारकीव के अलग-अलग जिलों में करीब 22 हमलों की पड़ताल की है. शहर में एक महिला वार्ड तबाह हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.