Russia Ukraine War: रूस के हमले में 8 की मौत, 9 घायल, यूक्रेन का हाल बेहाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 24, 2022, 02:27 PM IST

Russia-Ukraine crisis

यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस ने हमला तेज कर दिया है. दुनिया रूस की रणनीति पर चिंतित है.

डीएनए हिंदी: रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला बोल दिया है. रूस के हमले में भारी तबाही मची है. हमले में यूक्रेन के 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. एक के बाद एक लगातार हो रहे हवाई हमलों की वजह से यूक्रेन की संपत्तियों को बड़ी क्षति पहुंची है.

रूस लगातार यूक्रेन की सीमा में दाखिल होता जा रहा है. यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupo) शहर में भी रूसी टैंक पहुंच गए हैं. यूक्रेन के एयरपोर्ट को निशाना बनाकर रूस हमला कर रहा है. यूक्रेन रूस से जंग की शुरुआत में ही हारता नजर आ रहा है.

रूस ने यह भी कहा है कि सेना ने यूक्रेन की सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. रूस ने दूसरे सैन्य ठिकानों को भी तबाह कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस के हमलों ने  यूक्रेन की सेना के हवाई रक्षा संपत्तियों को नष्ट कर दिया है, साथ ही यूक्रेन के सैन्य ठिकानों के बुनियादी ढांचों को नेस्तनाबूद कर दिया है.

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू, क्या तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया?

यूक्रेन के जवाबी कार्रवाई को रूस ने किया खारिज

रूस ने के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन से गुजर रहे एक रूसी फाइटर प्लेन को मार गिराने के दावों को भी खारिज कर दिया है. रूस यूक्रेन में आक्रामक रणनीति से आगे बढ़ रहा है. यूक्रेन की सेना ने दावा किया था कि उसने रूस के पांच विमानों को मार गिराया है.

 

 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही है जंग

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की है. रूस के इस कदम की अंततराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपील की है कि पुतिन यूक्रेन की सीमा से अपने सैनिकों को वापस बुलाएं, वहीं पुतिन ने साफ कर दिया है कि वह पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. 

यूरोपीय संघ ने दी रूस को धमकी

यूरोपीय संघ ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के रूस पर व्यापक और गंभीर परिणाम होंगे. यूरोपीय संघ रूस पर कई प्रतिबंध लागू करने की योजना तैयार कर रहा है. दुनियाभर के कई देश रूस के हमले पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं रूस ने कहा है कि अगर किसी भी देश ने दखल देने की कोशिश की तो अंजाम बेहद बुरा होगा.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

और भी पढ़ें-
Russia-Ukrain Conflict: जानें कैसे बनता है अलग देश, क्या हैं नियम?
Russia-Ukraine Crisis: क्या है व्लादिमीर पुतिन का अखंड रूस प्लान?

यूक्रेन रूस रूस-यूक्रेन वॉर व्लादिमीर पुतिन सैन्य हमला सैन्य कार्रवाई