डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच छिड़ी जंग हर दिन भयावह होती जा रही है. कीव, खारकीव और मारियुपोल जैसे शहरों में रूसी सेनाएं कहर बनकर टूट रही हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक यूक्रेन से अब तक कुल 30,00,000 लोग पलायन कर चुके हैं.
यूक्रेन के नागरिक अपने सीमावर्ती देशों में शरण लेने के मजबूर हैं. ब्रिटेन, यूक्रेनी नागिरिकों को शरण देने के लिए नई वीजा स्कीम तैयार कर रहा है. ब्रिटेन ने अब तक 3,000 लोगों को वीजा जारी कर दिया है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन और मजबूत करेगा अमेरिका, देगा 800 एंटी एयक्राफ्ट, 9000 एंटी आर्मर सिस्टम और हथियार
यूक्रेन के शरणार्थी किन देशों में भाग रहे हैं?
रूस से छिड़ी भीषण जंग में यूक्रेनी नागरिक पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया, हंगरी और मॉल्डोवा जैसे देशों में शरण ले रहे हैं. ज्यादातर नागरिकों का कहना है कि अगर यूक्रेन में ठहरे रहे तो बुरी तरह से मारे जाएंगे.
किन देशों में कितने यूक्रेनी नागरिक कर चुके हैं पलायन?
14 मार्च तक संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 6 देशों में सबसे ज्यादा यूक्रेनी नागरिक पहुंचे हैं. यूक्रेन से भागकर सबसे ज्यादा नागरिक पोलैंड जा रहे हैं.
पोलैंड- 1,808,436
हंगरी 263,888
स्लोवाकिया 213,000
मॉल्डोवा 337,215
रोमानिया 453,432
रूस 142,994
बेलारूस 1,475
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?