डीएनए हिंदी: अमेरिका ने दावा किया है व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को रूसी सेना (Russian Army) गुमराह कर रही है. व्हाइट हाउस (White House) ने बुधवार को दावा किया है कि अमेरिका को जानकारी मिली है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन महसूस कर रहे हैं कि उन्हें उनकी सेना ने गुमराह किया है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध एक रणनीतिक भूल है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केट बेडिंगफील्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारे पास जानकारी है कि व्लादिमीर पुतिन महसूस कर रहे हैं कि उन्हें रूसी सेना ने गुमराह किया है. यही वजह है कि पुतिन और उनके सैन्य नेतृत्व के बीच लगातार तनाव बना हुआ है.'
नर्म हुए पुतिन के तेवर, कीव से हटने लगी Russian Army, क्या है पुतिन का कोई और प्लान?
'खराब प्रदर्शन कर रही है रूसी सेना'
केट बेडिंगफील्ड ने कहा है कि अमेरिका का मानना है कि व्लादिमीर पुतिन को उनके सलाहकारों ने गलत सूचना दी है. रूसी सेना खराब प्रदर्शन कर रही है और रूसी अर्थव्यवस्था को प्रतिबंधों से कैसे पंगु बनाया जा रहा है. उनके वरिष्ठ सलाहकार उन्हें सच बताने से बहुत डरते हैं.
'व्लादिमीर पुतिन ने किया रणनीतिक भूल'
केट बेडिंगफील्ड ने कहा है कि पुतिन के लिए युद्ध एक रणनीतिक भूल साबित हो रहा है. उन्होंने कहा, 'व्लादिमीर पुतिन का युद्ध एक रणनीतिक भूल है, जिसने रूस को लंबे समय के लिए कमजोर बना दिया है और विश्व मंच पर वह अलग-थलग पड़ गया है.' अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन रूस में शासन परिवर्तन की नीति की वकालत नहीं कर रहे हैं.
रूस में सत्ता परिवर्तन पर क्या बोला अमेरिका?
केट बेडिंगफील्ड ने कहा, 'कुछ दिन पहले उन्होंने जो कहा था वह स्वाभाविक आक्रोश से भरा बयान था, हमारे पास शासन परिवर्तन की औपचारिक नीति नहीं है. हम केवल रूस पर व्यापक प्रतिबंध लगाने पर जोर दे रहे हैं.'
'रूस भुगतेगा अपनी गलती का नतीजा'
अमेरिका ने कहा है कि हम यह तय करना चाहते हैं कि रूस अपनी गलती का नतीजा भुगते. व्लादिमीर पुतिन ने खुद भी कहा है कि प्रतिबंधों का प्रभाव काफी अधिक होगा. हम यूक्रेन को सुरक्षा सहायता देने और रूस पर महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपनी रणनीति पर जोर दे रहे हैं.
जो बाइडेन ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि जो बाइडन (Joe Biden) ने बीते सप्ताह एक भाषण में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में कहा था कि यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता. इसके बाद, व्हाइट हाउस और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने साफ किया था कि जो बाइडन असल में पुतिन को बेदखल करने के बारे में बात नहीं कर रहे थे. (PTI इनपुट के साथ)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Ukraine से लड़ाई में टूट रहा रूसी सैनिकों का हौसला, अपने ही कर्नल को उतारा मौत के घाट
Russian Army के जवानों की दरिंदगी, पति को गोली मारी और फिर बेटे के सामने किया मां का गैंगरेप