Russia-Ukraine war: जर्मनी ने बताया यूरोप के लिए काला दिन

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 24, 2022, 04:06 PM IST

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा की है, उन्होंने कहा कि यह यूक्रेन के लिए एक भयावह दिन और यूरोप के लिए काला दिन है.  स्कोल्ज ने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है. इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है.  

डीएनए हिंदी: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा की है, उन्होंने कहा कि यह यूक्रेन के लिए एक भयावह दिन और यूरोप के लिए काला दिन है.  स्कोल्ज ने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है. इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है.  

जर्मनी ने कहा, तत्काल कार्रवाई रोके रूस
जर्मन चांसलर ने  कहा, ‘ जर्मनी, (रूसी) राष्ट्रपति के इस कृत्य की यथासंभव कड़ी निंदा करता है.’ जर्मन चांसलर ने एक बयान में कहा, ‘हम यूक्रेन और उसकी जनता के साथ एकजुट हैं. रूस को तत्काल सैन्य कार्रवाई रोकनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि जर्मनी इस संबंध में जी-7, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ के ढांचे के तहत हर संभव काम कार्रवाई करेगा. 

पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन से भारतीय छात्रा ने बताया,"अकेले और बेसहारा हैं हम!" 

यूक्रेन का दावा, 6 टैंक तबाह किए 
रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. रूसी टैंक यूक्रेन की सीमाओं में दाखिल हो रहे हैं. रूसी सैन्य वाहन क्रीमिया से यूक्रेन में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. रूस के हमले में तबाह हो रहे यूक्रेन ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना की जवाबी कार्रवाई में रूस के 50 सैनिक ढेर हो गए हैं, वहीं 6 एयरक्राफ्ट भी तबाह हो गए हैं.

भारत से मदद की लगाई है गुहार 
बता दें कि मौजूदा घटनाक्रम के बीच यूक्रेन के राजदूत ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. भारत के करीब 20 हजार छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने का अनुमान है. भारतीय छात्रों के बीच हमले की वजह से डर का माहौल है. कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सरकार से सुरक्षित वापसी के लिए मदद भी मांगी है. 

पढ़ें: Russia-Ukraine war: यूक्रेन का बड़ा दावा- रूस के 40 सैनिक ढेर, 6 एयरक्राफ्ट किए तबाह

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.