Russia-Ukraine war: यूक्रेन का बड़ा दावा- रूस के 50 सैनिक ढेर, 6 एयरक्राफ्ट किए तबाह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 24, 2022, 03:55 PM IST

Russia-Ukraine crisis

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस के हमलों से यूक्रेन में भारी तबाही मची है.

डीएनए हिंदी: रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. रूसी टैंक यूक्रेन की सीमाओं में दाखिल हो रहे हैं. रूसी सैन्य वाहन क्रीमिया से यूक्रेन में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. रूस के हमले में तबाह हो रहे यूक्रेन ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना की जवाबी कार्रवाई में रूस के 50 सैनिक ढेर हो गए हैं, वहीं 6 एयरक्राफ्ट भी तबाह हो गए हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन के डोनबास क्षेत्र में विशेष सैन्य अभियान की घोषणा के बाद से ही रूसी सेना ने यूक्रेन में तबाही मचा दिया है. रूसी सेना दावा कर रही है यूक्रेन की सेना ने सरेंडर कर दिया है, वहीं यूक्रेन की सेना का दावा है कि वह जंग जीतेंगे.

 


Russia-Ukraine war Live: रूसी हमले का डटकर मुकाबला कर रहा यूक्रेन, कहा- रूस के सामने झुकेंगे नहीं

 

 

मिसाइल हमले में 8 यूक्रेनी नागरिकों की मौत

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के 8 नागरिकों की मौत हो गई है. यूक्रेन के कई गांव पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है. यहां सिलसिलेवार धमाके हो रहे हैं. 9 लोग गंभीर रूस से जख्मी हो गए हैं.

पुतिन ने दुनिया को क्या दी है धमकी?

.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की घोषणा के बाद रूसी सेना ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया है. रूस के इस कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है. व्लादिमीर पुतिन ने दूसरे देशों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने रूसी कार्रवाई में किसी भी तरह की दखल देने की कोशिश की तो परिणाम भयावह होंगे. संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपील की है कि रूस अपने रवैये से बाज आए और अपनी सेनाओं को यूक्रेन से वापस बुलाए.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

और भी पढ़ें-
Russia-Ukrain Conflict: जानें कैसे बनता है अलग देश, क्या हैं नियम?
Russia-Ukraine Crisis: क्या है व्लादिमीर पुतिन का अखंड रूस प्लान?

रूस यूक्रेन विवाद रूस यूक्रेन विश्व युद्ध व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन सेना