डीएनए हिंदीः यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच (Ukraine Russia War) रूस ने देश में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर पाबंदी लगा दी है. रूस की राजधानी मॉस्को की टावर्सकोय जिला अदालत ने सोमवार को रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया है.
यह भी पढ़ेंः युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky सिर्फ हरी टी-शर्ट ही क्यों पहन रहे?
रूसी कोर्ट ने यह फैसला ऐसे समय में सुनाया है जब ज्यादातर कंपनियां देश को छोड़कर जा रही हैं. कोर्ट ने इन दोनों मीडिया प्लेटफॉर्म पर उग्रवाद को बढ़ावा देने को लेकर फैसला सुनाया है. हालांकि ये फैसला मेटा की सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ही लागू होगा. व्हाट्सएप मैसेंजर को बैन से बाहर रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: जेलेंस्की का NATO पर तंज, बोले- हमें स्वीकार करो या मानो कि रूस से डरते हो
कई कंपनियां कर चुकी हैं रूस छोड़ने का ऐलान
यूक्रेन पर हमले के बाद से ही रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की जा रही है. देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी Danone, कोका कोला अपने कारोबार को समेटने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं जूते बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Nike और होम फर्निशिंग से जुड़ी स्वीडिश कंपनी IKEA भी रूस में अपने स्टोर अस्थाई तौर पर बंद करने का ऐलान कर चुकी हैं. एप्पल और केएफसी जैसी कंपनियों ने भी रूस में अपना व्यापार बंद कर दिया है.