Russian सेना ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क से 2,389 बच्चों का किया किडनैप, अमेरिकी दूतावास ने दी जानकारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 22, 2022, 11:09 PM IST

अमेरिकी दूतावास ने बताया कि रूसी सेना ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क से 2,389 बच्चों को किडनैप कर लिया है. जानने के लिए, पढ़ें.

डीएनए हिंदीः रूस और युक्रेन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध के बीच कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी है कि रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क के 2,389 बच्चों को किडनैप कर लिया है.

कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, "यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के अनुसार, रूसी सेना ने अवैध रूप से 2,389 यूक्रेनी बच्चों को डोनेट्स्क और लुहान्स्क से जबरन उठा लिया है. यह सहायता नहीं है. अपहरण है."

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने रूसी आक्रमण के बढ़ते खतरे के जवाब में राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति घोषित करने की योजना को मंजूरी दे दी है.

पढ़ेंः Russia-Ukraine War में साइबर स्कैम की भी काली छाया, क्रिप्टो में दान के नाम पर ठगे जा रहे लोग

यूक्रेन के prosecutor जनरल ने कहा कि रूसी सेना ना केवल हमारे बच्चों को निशाना बना रहा है बल्कि उन्हें मार भी रही है. बच्चों को जबरन आरएफ में ले जाया जा रहा है. यूक्रेन के अस्थायी कब्जे वाले क्षेत्रों से 2,389 बच्चों को रूस में जबरन स्थानांतरित करने पर जांच जारी है. 

पढ़ेंः Russia Ukraine War: जंग के बीच बेजुबानों के लिए मसीहा बना 32 साल का शख्स, बचाई 260 जानें

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

रूस और युक्रेन रूसी सेना डोनेट्स्क और लुहान्स्क