रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin को है ब्लड कैंसर, अमेरिकी पत्रिका ने किया दावा  

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 02:25 PM IST

व्लादिमीर पुतिन ने बताई यूक्रेन पर हमले की वजह

Russian President: व्लादिमीर पुतिन के बीमार होने की खबरें पिछले काफी समय से सामने आ रही हैं.  

डीएनए हिंदीः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की बीमारी की खबरें पिछले काफी समय से सामने आ रही हैं. इसी बीच एक अमेरिकी पत्रिका ने पुतिन गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का दावा किया है. मैगजीन न्यू लाइंस ने दावा किया है कि पुतिन इन दिनों ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. मैगजीन ने यह दावा एक कुलीन शख्स के हवाले से किया है. पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर यह शख्स पश्चिम के एक वेंचर कैपेटलिस्ट से बात कर रहा था. उसकी बातचीत को पत्रिका ने रिकॉर्ड कर लिया. 

ब्रिटिश जासूस ने भी किया था दावा
पिछले दिनों ऐसा ही दावा एक ब्रिटिश जासूस में भी किया गया था. उसने दावा था कि पुतिन किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. क्रिस्टोफर स्टील नाम के इस पूर्व जासूस ने स्काई न्यूज को कहा, निश्चित रूप से हम रूस और दूसरी जगहों से अपने सूत्रों से जो सुन रहे हैं उसके अनुसार पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं. स्टील ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक डोजियर लिखा है और आरोप लगाया था कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस ने दखल दिया था. 

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर वाराणसी कोर्ट ने दिया आदेश- 'उसे फौरन सील किया जाए'

रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों का दौर तब शुरू हुआ जब पुतिन पिछले सप्ताह रूस के विक्ट्री डे उत्सव में बेहद कमजोर नजर आए थे. इस दौरान परेड देखते हुए वह गहरे हरे रंग का कपड़ा पैरों पर डाले थे. इस दौरान वह द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धाओं के साथ बैठे थे. काले बॉम्बर जैकेट पहने पुतिन खांसते भी नजर आए थे. 

ये भी पढ़ेंः PSI Recruitment Scam: पीएम मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, 'न्याय दिलाइए वरना बन जाएंगे आतंकवादी'

क्या होता है ब्लड कैंसर  
ब्लड कैंसर (Blood Cancer) के नाम से ही साफ है कि यह खून से संबंधित कैंसर होता है. इस तरह का कैंसर सीधे ब्लड, बोन मेरो और लिम्फेटिक सिस्टम पर असर डालता है. ब्लड कैंसर ब्लड सेल्स को बनने नहीं देता, जिससे मरीज के शरीर में खून की कमी होने लगती है. ब्लड कैंसर बोन मेरो में शुरू होता है जो खून के उत्पादन का प्रमुख का मुख्य सोर्स है. इस तरह के कैंसर में खून बनने की प्रक्रिया ब्लड सेल्स के विकास की वजह से गड़बड़ा जाती है.

(इनपुट- आईएएनएस)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.