डीएनए हिंदी: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार दोनों एक दूसरे पर आतंकियों को पनाह देने के आरोपों को लेकर भिड़ गए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Shahbaz Sharif) बयान पर अफगानिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में पाक PM शहबाज शरीफ की जमकर खिंचाई की.
मोहम्मद हनीफ अतमार ने कहा कि अफगानिस्तान पर आरोप लगाने से पहले शरीफ अपने देश में भरे पड़े आतंकवादी और आतंकी संगठनों के नाम बताए. गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अफगानिस्तान में कई आतंकी संगठनों के होने की बात कहते हुए उसे दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया था.
ये भी पढ़ें- Video: नवाज शरीफ की बेटी को देख 'चोरनी-चोरनी' चिल्लाने लगे लोग
Pak PM पर अफगानिस्तान में विरोध प्रदर्शन
शहबाज शरीफ के इस बयान के बाद अफगानिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. दोनों देशों के बीच संबंध और खराब होने की बात कही जा रही है. शहबाज शरीफ का यह बयान ऐसा समय आया, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार एक दिन पहले ही कह चुकी है कि आतंकी मसूद अजह अफगानिस्तान में नहीं पाकिस्तान में है.
ये भी पढ़ें- Russia Firing at school: रूस के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 13 की मौत
शहबाज नहीं बताए पाए आतंकी संगठनों के नाम
अफगान के पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में अपने देश के आतंकियों के बारे में बताने में पूरी तरह नाकाम रहे. मोहम्मद हनीफ अतमार ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके शहबाज शरीफ की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, 'शहबाज शरीप अपने संबोधन में लश्कर-ए-तैयबा (LET), जैश-ए-मोहम्मद (JM) जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के नाम पाकिस्तान स्थित होने पर बताने में विफल रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.