डीएनए हिंदी: यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटिश स्पेश वैज्ञानिकों को अब एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल ढूंढ निकाला है. दावा किया जा रहा है कि यह सूर्य के द्रव्यमान से 33 अरब गुना बड़ा है जिसके चलते इसे अब तक सबसे बड़ा ब्लैकहोल माना जा रहा है. इस ब्लैक होल को ढूंढने वाले वाले वैज्ञानिकों की टीम की पूरी रिसर्च journal Monthly Notices of the Royal Astronomical Society में पब्लिश हुई है.
बता दें कि इस सबसे बड़े ब्लैक होले की रिसर्च के लेखक और इग्लैंड स्थित डरहम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स के डॉ जेम्स नाइटिंगेल ने ब्लैक होल के साइज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एक स्पेससाइंटिस्ट के रूप में भी मुझे यह समझना मुश्किल है कि यह चीज कितनी बड़ी है.
पाकिस्तान में मुफ्त आटे के लिए भिड़े लोग, बदहाल देश में लूटेरी बनी जनता, देखें VIDEO
ब्रह्मांड में मौजूद है कई बड़े ब्लैक होल
रिसर्च के लेख जेम्स नाइटिंगेल ने इसकी विशालता को लेकर कहा है कि यह ब्लैक होल अब तक खोजे गए सबसे बड़े ब्लैक होल में से एक हो सकता है, क्योंकि भौतिकविदों को लगता है कि ब्लैक होल इससे ज्यादा बड़े नहीं हो सकते. उनका कहना है, टीम के लिए यह खोज बेहद रोमांचक है. इस तरह के कई विशालकाय ब्लैक होल ब्रह्मांड में फैले हुए हैं ये सूर्य के द्रव्यमान से 10 अरब से 40 अरब गुना तक विशालकाय हैं.
Imran Khan पर फिर गिरफ्तारी की तलवार, जानें अब किस केस में जारी हुआ गैर जमानती वारंट
क्या होते हैं ब्लैक होल
अब सवाल यह उठ सकता है कि आखिर ये ब्लैक होल क्या होते हैं तो आपको बता दें कि ब्लैक होल अंतरिक्ष में वो जगह है, जहां भौतिक विज्ञान का कोई नियम काम नहीं करता. इसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना शक्तिशाली होता है कि इसके खिंचाव से कुछ भी नहीं बच पाता है जो भी चीज इसके खिंचाव के अंतर्गत आ जाती है, ब्लैक होल इसे खींच लेता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर..