Sri Lanka: देश में मंहगाई बेलगाम, दूध-ब्रेड भी बजट से बाहर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 11, 2022, 10:23 PM IST

मंहगाई इन दिनों वैश्विक समस्या बनी हुई है पर भारत के दक्षिणी पड़ोसी देश श्रीलंका में यह बेलगाम हाल में है.

डीएनए हिंदी : मंहगाई इन दिनों वैश्विक समस्या बनी हुई है पर भारत के दक्षिणी पड़ोसी देश श्रीलंका(Sri Lanka) में यह बेलगाम हाल में है. देश में एक लीटर दूध 150 के पार हो गया है जबकि एक पैकेट ब्रेड 150 पार है. सब्ज़ियों में बैंगन का दाम 51% बढ़ा जबकि प्याज का दाम 40% तक बढ़ गया है. आलू 200 रुपया/किलो पर है. 

गौरतलब है कि श्रीलंका में भीषण वित्तीय संकट आया हुआ है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 70% घट गया है. 2019 में  विदेशी मुद्रा भंडार 7.5 अरब डॉलर था जबकि वर्तमान विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर है. 

श्रीलंका में 'संकट' के हाल 
इस द्वीप देश में इन दिनों में भीषण संकट आया हुआ है. कई जगह LPG गैस की सप्लाई बंद है. देश में दूध ब्रेड संकट उत्पन्न हो गया है. हज़ार से ऊपर बेकरी बंद हैं. कई बिजली संयंत्रों को भी बंद करना पड़ा है. देशवासियों को सिर्फ़ 7 घंटे ही बिजली मिल रही है. ऐसा ही चलता रहा तो अंदेशा है कि देश की 90% बेकरियां बंद न हो जाएं. 

कोलोंबो(Colombo) शहर के रेस्त्रां कलेक्टिव से जुड़े हार्पो गुणरत्ने ने कहा कि डॉलर के मुक़ाबले रुपये के गिरने से सारी समस्या हो रही है. इसकी वजह से उपभोक्ताओं को हर चीज़ की बढ़ी हुई क़ीमत देनी पड़ रही है. उनका कहना है कि रेस्त्रां यह भार नहीं सह पाएंगे. कई लोग आटा, मीट, बटर और चीज़ थोक में इकट्ठा कर लेना चाहते हैं पर यह संभव नहीं है. बहरहाल 1 डॉलर में 200 श्रीलंकाई रुपये आते हैं. 

मंहगाई श्री लंका मुद्रा स्फीति Food crisis in Sri Lanka Inflation