Sri Lanka Crisis: पिता को नहीं मिल पाया पेट्रोल, दो साल की बच्ची की चली गई जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 24, 2022, 08:27 AM IST

श्रीलंका में जारी है आर्थिक संकट

Sri Lanka Petrol Crisis: श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट की वजह से पेट्रोल और डीजल की भारी कमी चल रही है. पूरे देश के लोग परेशान हैं.

डीएनए हिंदी: श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) के बीच एक बेहद दुखद खबर आई है. दो साल की एक बच्ची की जान सिर्फ़ इस वजह से चली गई कि उसके पिता को पेट्रोल नहीं मिल सका. बच्ची की तबीयत खराब थी और उसके पिता के टुक-टुक (एक तरह का ऑटो रिक्शा) में पेट्रोल नहीं था.

राजधानी कोलंबो से हलदामुल्ला इलाके की दूरी लगभग 190 किलोमीटर है. हलदामुद्दा में दो साल की इस बच्ची में पीलिया के लक्षण दिख रहे थे और वह मां की दूध भी नहीं पी रही थी. बच्ची के पिता उसे अस्पताल ले जाना चाहते थे लेकिन उनके टुक-टुक में पेट्रोल ही नहीं था. दियातलावा हॉस्पिटल के जुडिशियल मेडिकल ऑफिसर शनाका रोशन पथिराना ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया और इस घटना के बारे में जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine First War Crime: 21 साल के रूसी सैनिक को उम्रकैद, नागरिक हत्या का दोषी करार  

घंटों तक ढूंढने के बाद भी नहीं मिला पेट्रोल
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के चलते पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत है. बच्ची के पिता पेट्रोल के लिए घंटों इधर-उधर भटकते रहे लेकिन उन्हें पेट्रोल कहीं नहीं मिला. बच्ची की तबीयत बिगड़ती गई और जब तक उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 

यह भी पढ़ें- ताइवान पर चीन का पलटवार, कहा- किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं

इस घटना के बाद श्रीलंका के शिक्षामंत्री सुशील प्रेमाज्यंता ने लोगों से अपील की है कि वे परीक्षा देने जा रहे बच्चों की मदद करें. उन्होंने कहा है कि लोग मानवता के नाम पर सामने आएं और परीक्षा देने जा रहे कम से कम एक बच्चे को अपनी गाड़ी में लिफ्ट दे दें, ताकि वे लेट न हों और सही समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Srilanka Crisis Petrol Crisis in Sri Lanka srilanka news srilanka economic crisis