Stampede In Nigeria: नाइजीरियन चर्च में मची भगदड़, 31 लोगों की मौत, कई बच्चों ने गंवाई जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 29, 2022, 08:07 AM IST

नाइजीरियन चर्च में मची भगदड़.

नाइजीरियन चर्च में एक ट्रस्ट प्रोग्राम आयोजित किया गया था, तभी अचानक भगदड़ मच गई. कई लोग घायल हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: दक्षिणी नाइजीरिया (South Nigeria)  में शनिवार को एक चर्च (Church) में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से 31 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतकों में एक गर्भवती महिला और कई बच्चे शामिल हैं. 

Pakistan Audio Leak: पीपीपी से दोस्ती के लिए बिजनेसमैन से पैगाम भिजवा रहे हैं इमरान खान?

कैसे मची चर्च में भगदड़?

रीवर्स राज्य में पुलिस प्रवक्ता ग्रेस इरिंज-कोको के मुताबिक, 'किंग्स असेंबली पेनेटेकोस्टल चर्च' के कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए थे जो मदद मांग रहे थे. कार्यक्रम के दौरान ही भगदड़ मच गई. कार्यक्रम में ज्यादातर आर्थिक तौर पर पिछड़े लोग शामिल हुए थे.

पाकिस्तान में एक ही दिन में पेट्रोल-डीजल 30 रुपये हुआ महंगा, क्या ध्वस्त होने जा रही है अर्थव्यवस्था?

कई पीड़ित चर्च के प्रोग्राम शॉप फॉर फ्री का लाभ लेने आए थे. नाइजीरिया में ऐसे कार्यक्रम अक्सर होते रहते हैं. यहां की आठ करोड़ से अधिक आबादी गरीबी में जी रही है. 

ज्यादा भीड़ बनी हादसे की वजह

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार को कार्यक्रम सुबह नौ बजे शुरू होना था लेकिन दर्जनों लोग सुबह पांच बजे ही पहुंच गए. किसी तरह उन्होंने एंट्री गेट तोड़ दिया, जिस पर ताला लगा था. नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के गॉडविन तेपिकोर ने कहा कि बचावकर्ताओं ने भगदड़ में मारे गए लोगों के शव निकाले और उन्हें मुर्दाघर लाए. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. 

US Gun Shooting: अमेरिका में रोज जा रही 9 मासूमों की जान, सुपरपावर क्यों नहीं रोक पा रहा हिंसा?

मृतकों में बच्चे भी शामिल

डेनियल नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मृतकों में कई बच्चे शामिल हैं. मृतक बच्चों में से पांच बच्चे एक मां के हैं. एक गर्भवती महिला की भी मौत हो गई है. घटनास्थल के वीडियो में लाभार्थियों के लिए रखे कपड़े और जूते दिख रहे हैं. वीडियो में डॉक्टर और आपात कर्मी कुछ घायलों का इलाज करते हुए दिख रहे हैं. (इनपुट- एपी)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

police Nigeria Church stampede Casualties