डीएनए हिंदी: जॉर्जिया (Georgia) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दावा किया है कि 3 साल की उम्र में उनकी नाक में एक मनका फंस गया था जो अब 20 साल के बाद निकला है. महिला ने बीते 14 अक्टूबर के दिन अपने टिकटॉक अकाउंट (TikTok) पर मनके के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.
टिकटॉक अकाउंट पर शेयर की वीडियो
कैटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महिला का नाम हन्ना हैमिल्टन है. हन्ना ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जब वह 3 साल की थीं तब खेलते वक्त उनकी नाक में नीले रंग का एक मनका फंस गया था. महिला ने उसे निकालने की बहुत कोशिश की थी लेकिन असफल रहीं.
20 साल बाद अचानक हुआ दर्द
वीडियो में महिला बताती हैं कि डर की वजह से उन्होंने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया था. उन्होंने कहा, 'मैं उस समय बहुत डर गई थी और इसी वजह से किसी को इस बारे में नहीं बताया.' वहीं 20 साल बाद महिला को अचानक नाक में दर्द होने लगा, जिसके बाद वे अपनी समस्या लेकर डॉक्टर के पास गईं
इस तरह मिला छुटकारा
महिला ने बताया, 'जब में डॉक्टर के पास गई तो एकदम हैरान रह गई. डॉक्टर का कहना था कि मेरी नाक में नीले रंग का मनका फंसा हुआ है. उन्होंने बताया कि मनके के ऊपर मांस होने के कारण वह निकल नहीं पाएगा. इसके बाद घर आकर मैंने खुद ही कान को साफ करने वाली ईयरबड से नाक में फंसे मनके को निकाल लिया. हालांकि इस दौरान मुझे काफी दर्द भी हुआ.'