डीएनए हिंदी: Indians in Sudan- सूडान में सेना और रिजर्व फोर्स के बीच चल रहे गृहयुद्ध में फंसे भारतीय नागरिकों के बारे में एक अच्छी खबर सामने आई है. एकतरफ भारत सरकार ने अपने करीब 500 नागरिकों को वहां से रेस्क्यू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. भारतीय नेवी के युद्धपोत और भारतीय वायु सेना के विमान पोर्ट सूडान की तरफ भेजे जा रहे हैं. इस बीच, फ्रांस ने करीब 500 विदेशी नागरिकों को सूडान से एयरलिफ्ट कर उसी इलाके में बने अपने एक एयरबेस पर पहुंचाया है, जिनमें 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. सूडान संकट (Sudan Crisis) शुरू होने के बाद वहां से बाहर निकलने वाले ये पहले भारतीय नागरिक हैं.
क्या जानकारी मिली है फ्रांस से
फ्रांस के राजनयिक सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि 5 भारतीय नागरिकों को फ्रांसीसी वायु सेना के विमान से सूडान से बाहर निकाला गया है. इस फ्लाइट में 28 से ज्यादा अन्य देशों के भी नागरिक थे. इन सभी को जिबूती (Djibouti) स्थित फ्रांसीसी मिलिट्री बेस पर पहुंचाया गया है. सूत्रों ने यह भी बताया कि फ्रांसीसी वायु सेना के 2 विमानों के जरिये जिबूती पर करीब 500 लोग एयरलिफ्ट करके लाए गए हैं. हालांकि वे यह नहीं बता पाए कि क्या अन्य फ्लाइट्स में भी भारतीय नागरिक मौजूद थे.
भारत ने कर ली है 'ऑपरेशन कावेरी' की पूरी तैयारी
भारत भी अपने नागरिकों को सूडान से निकालने के लिए पूरी तैयारी में जुटा है. भारत ने इस अभियान को 'ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri)' नाम दिया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने सोमवार को एक ट्वीट में सूडान से भारतीयों को निकालने की कवायद की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोर्ट सूडान पर करीब 500 भारतीय नागरिक पहुंच चुके हैं. सूडान में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है. हमारे नेवी पोत और विमान उन सभी को घर लाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने लिखा, हम सूडान में मौजूद अपने हर भाई को वापस आने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कितने भारतीय फंसे हैं सूडान में
सूडान में मौजूद भारतीय दूतावास ने शुरुआत में वहां करीब 181 भारतीय नागरिकों की मौजूदगी की पुष्टि की थी. हालांकि उसी दौरान वहां 350 से ज्यादा भारतीयों के होने की संभावना जताई जा रही थी. इनमें से ज्यादातर कर्नाटक और केरल के हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राज्य के नागरिकों को सूडान से एयरलिफ्ट करने की अपील वाला पत्र भी लिखा था. अब विदेश मंत्री खुद बता रहे हैं कि करीब 500 भारतीय नागरिक पोर्ट सूडान पर पहुंच चुके हैं यानी वहां भारतीय नागरिकों की मौजूदगी इससे भी ज्यादा हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.