डीएनए हिंदी: एक ताबूतनुमा कैप्सूल, जो कथित तौर पर एक मिनट में दर्द रहित और शांति भरी मौत देने का दावा करता है, उसे स्विटजरलैंड में मंजूरी मिल गई है. ये मशीन खास तकनीक से काम करती है, जिससे किसी को दर्द का एहसास नहीं होगा. इस मशीन स्विटजरलैंड में कानूनी तौर पर लाया जा चुका है. इससे पहले स्विट्जरलैंड में आत्महत्या और असिस्टेड आत्महत्या को भी लीगल माना जा चुका है. वहीं, हाल ही में लीगलाइज हुए इस कैप्सूल में 1 मिनट में मौत कैसे मिल जाती है इसके पीछे काफी लंबी रिसर्च शामिल है, जिसे मशीन को बनाने वाली कंपनी ने विस्तार में बताया है.
डॉक्टर डेथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉफिन आकार की मशीन में मौत हाइपोक्सिया और हाइपोकैप्निया के जरिए होती है, जिससे ऑक्सीजन क्रिटिकल लेवल तक पहुंच जाता है. इस मशीन में सिर्फ 60 सेकेंड में इच्छामृत्यु देने का दावा किया जा रहा है. इस मशीन को 'डॉक्टर डेथ' नाम से मशहूर डॉक्टर फिलिप नित्स्चके ने तैयार किया है. वो एक एनजीओ से बतौर डायरेक्टर जुड़े भी हुए हैं.
कैसे करती है काम
डॉक्टर के मुताबिक मशीन एक अंदर लेटा शख्स खुद अपनी मृत्यु को कंट्रोल कर सकेगा और वो तभी मौत को गले लगाएगा जब वो रेडी महसूस करेगा. मशीन के अंदर लेटे शख्स को इसमें मौजूद एक बटन को दबाना होता है. बटन दबाते ही ऑक्सीजन लेवल कम होने लगेगा और बेहोश होने के एक मिनट के अंदर ही शख्स की मौत हो जाएगी. बता दें कि इस मशीन का नाम 'सार्को 'रखा गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कानूनी मंजूरी मिलने के बाद ये मशीन अगले साल से ये एक्टिव हो जाएगी.